भोपाल। शिवराज सिंह के कार्यकाल को 11 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए बंसल इंस्टिट्यूट्स ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक, डा. एन. के. तिवारी को मुख्यमंत्री म.प्र. शासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वित्तमंत्री जंयत मलैया, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, स्वास्थय मंत्री नरोत्तम मिश्रा, महापौर आलोक शर्मा, बंसल समूह के चैयरमैन अनिल बंसल मौजूद रहे।
आपको बता दें कि डॉ. एन. के. तिवारी एक वैज्ञानिक हैं और उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए भारत शासन और मध्यप्रदेश शासन द्वारा 14 पुरस्कार दिए जा चुके हैं। डा. तिवारी के कार्यकाल में बंसल समूह को पिछले चार सालों से मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान होने का पुरस्कार मिल चुका है। डॉ. तिवारी का कहना है कि वह तकनीकि शिक्षा में सुधार के लिए लगातार कोशिशें कर रहे हैं और इस काम के लिए उन्हें बंसल प्रबंद्यन का पूरा सहयोग मिल रहा है।
डा. तिवारी की इस उपलब्धि पर भोपाल के सांसद आलोक संजर, डॉ. हितेश बाजपेयी, सागर समूह के चेयर मैन संजीव अग्रवाल, सिस्टेक समूह के चेयरमैन सुधीर अग्रवाल, ट्रुबा समूह के श्याम राठोर, ओरियंटल समूह के चेयरमैन प्रदीप ठकराल, बंसल समूह के सचिव सुनील बंसल, सहसचिव डा. संजय जैन ने बधाई दी।
Hindi News / Bhopal / बंसल इंस्टिट्यूट्स के डायरेक्टर को म.प्र. शासन ने किया सम्मानित