scriptCTET 2017 Online Application Form- जुलाई में नहीं होगी परीक्षा! | CTET 2017 Online Application Form July Exam Notification Dates Apply | Patrika News
भोपाल

CTET 2017 Online Application Form- जुलाई में नहीं होगी परीक्षा!

सीबीएसई ने अभ्यर्थियों को सूचना देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर चल रहे नोटिफिकेशन फर्जी हैं।

भोपालJul 11, 2017 / 05:06 pm

दीपेश तिवारी

CTET 2017  exam

CTET 2017 Online Application


भोपाल। सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीसेट) के जुलाई में होने की कोई संभावना नहीं है। सोशल मीडिया पर चल रहे नोटिफिकेशन फर्जी बताते हुए सीबीएसई ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि उस पर ध्यान न दिया जाए। 

इस संबंध में बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि उनके संज्ञान में सीसेट को लेकर कई तरह की फर्जी सूचनाएं आ रहीं हैं। जिसके चलते अभ्यर्थी गुमराह हो रहे हैं। सीसेट के बारें में कोई भी जानकारी www.ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।




बता दें कंबाइन्ड टीचर एलिजीबीलिटी टेस्ट (CTET) अब साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाएगी। इससे पहले सीबीएसई साल में दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित करती थी। 

cbse के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, ‘जब देश भर की सभी बड़ी परीक्षाएं साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाती है तो फिर सीटेट और नेट परीक्षा दो बार क्यों आयोजित की जाएगी? 




परीक्षा आयोजित करना एक बड़ा प्रोसेस है,जिसके लिए बहुत बड़े स्तर पर संसाधनों की जरूरत पड़ती है और साल खराब होने का डर न होने की वजह से छात्र भी परीक्षा को उतना सीरियसली नहीं लेते हैं।’


ज्ञात हो सीटेट परीक्षा क्लास-1 से क्लास-8 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए जरूरी शिक्षकों की बहाली के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है। इससे पहले भी बोर्ड अलग-अलग परीक्षाओं को आयोजित करने की वजह से बढ़े हुए दबाव को लेकर बात करता रहा है। 



इसी क्रम में बोर्ड ने नेट (National eligibility test) परीक्षा, जो कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है, को साल में 1 ही बार आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है।




Hindi News / Bhopal / CTET 2017 Online Application Form- जुलाई में नहीं होगी परीक्षा!

ट्रेंडिंग वीडियो