scriptसंक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही लेकिन इन 2 जगहों में बढ़ रहा है खतरा | Corona infection is increasing in Kolar and Hoshangabad road | Patrika News
भोपाल

संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही लेकिन इन 2 जगहों में बढ़ रहा है खतरा

होशंगाबाद रोड में ही करीब 42 और कोलार में 54 कोरोना मरीज ऐसे मिले हैं जो किसी ने किसी के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में थे…

भोपालMay 26, 2021 / 06:43 pm

Astha Awasthi

corona.png

Coronavirus

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार (Corona) अब धीमी हो रही है। मई के महीने में नए केस में हर दिन कमी आ रही है। मंगलवार को 2,189 नए केस मिले। एक्टिव केस का आंकड़ा घटकर 44 हजार से नीचे आ गया है। हालांकि दूसरी ओर संक्रमण की चेन तोड़ने चलाए जा रहे सैम्पलिंग अभियान में कोलार और होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में एक बार फिर से संक्रमण बढ़ा है। जांच के बाद इन दो क्षेत्रों में ही करीब 14 कंटेनमेंट हाल में ही बने हैं।

MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं

mp_corona_update_1.jpg

हाल ही में बढ़ाई गई सैम्पलिंग में जो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं, उनसे जब अमले ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पास के डॉक्टरों से दवा ले रहे थे तो कुछ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे हैं, लेकिन जांच नहीं कराई। होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में ही करीब 42 और कोलार में 54 कोरोना मरीज ऐसे मिले हैं जो किसी ने किसी के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में थे।

यहां रुची लाइफ स्केप कॉलोनी में चार कंटेनमेंट बनाए गए हैं। जाटखेड़ी की कुछ और कॉलोनियों में संक्रमण सामने आया है। कोलार में प्रियंका नगर बस्ती गेहूंखेड़ा पेट्रोल पंप के पास, कान्हाकुंज, दानिश कुंज, यूबी सिटी, फार्चूय सिग्नेचर बावड़ियाकला में कंटेनमेंट बनाए गए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81gand

Hindi News / Bhopal / संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही लेकिन इन 2 जगहों में बढ़ रहा है खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो