MUST READ: फायदेमंद वैक्सीन: टीके के बाद भी लोगों को हो रहा कोरोना संक्रमण, लेकिन जान को खतरा नहीं
हाल ही में बढ़ाई गई सैम्पलिंग में जो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं, उनसे जब अमले ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पास के डॉक्टरों से दवा ले रहे थे तो कुछ मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा रहे हैं, लेकिन जांच नहीं कराई। होशंगाबाद रोड की कॉलोनियों में ही करीब 42 और कोलार में 54 कोरोना मरीज ऐसे मिले हैं जो किसी ने किसी के फर्स्ट कॉन्टेक्ट में थे।
यहां रुची लाइफ स्केप कॉलोनी में चार कंटेनमेंट बनाए गए हैं। जाटखेड़ी की कुछ और कॉलोनियों में संक्रमण सामने आया है। कोलार में प्रियंका नगर बस्ती गेहूंखेड़ा पेट्रोल पंप के पास, कान्हाकुंज, दानिश कुंज, यूबी सिटी, फार्चूय सिग्नेचर बावड़ियाकला में कंटेनमेंट बनाए गए हैं।