सीएम शिवराज ने साधा कमलनाथ पर निशाना
कमलनाथ के हनुमानजी की फोटो लगे केक को काटने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये बगुला भगत हैं। इनका भगवान की भक्ति से कोई लेना देना नहीं हैं। ये वो पार्टी है जो कभी राममंदिर का विरोध करती हैं। अब देखा कि इसके कारण वोटों का नुकसान हो जाता है, तो वोट के लिए फिर हनुमानजी याद आ जाते हैं। लेकिन मुंह में राम बगल में छुरी, जाकि रही भावना जैसी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि अब बताइए केक पर हनुमानजी बनाए जाते हैं? ये सनातन परंपरा का अपमान नहीं है? हनुमानजी आप केक पर बना रहे है और केक काट रहे हैं। ये अपमान है हिंदू धर्म का, सनातन परंपरा का। जिसको ये समाज स्वीकार नहीं करेगा।
कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो वाला केक, भाजपा बोली -हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़
छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने काटा था केक
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है लेकिन इससे पहले ही छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका बर्थ-डे सेलिब्रेट कर दिया। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता 4 लेयर का एक बड़ा केक कमलनाथ के पास लेकर पहुंचे जो कि मंदिर आकार का था. केक की सबसे ऊपर की लेयर पर हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है, केक की सबसे ऊपर वाली लेयर में जननायक लिखा है, दूसरी लेयर में माननीय कमलनाथ जी और नीचे ही नीचे वाली लेयर में लिखा है हम है छिंदवाड़ा वाले। कमलनाथ के द्वारा ये केक काटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से बीजेपी लगातार उन पर हमलावर बनी हुई है।