निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने वाला बजट : सीएम
सीएम ने सबसे पहला ट्वाट करते हुए कहा कि, देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए आम बजट का भाषण लंबा जरूर था, लेकिन पूरी तरह से आंकड़ों का मायाजाल होकर, देश के लिए निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि, इसमें गांव, गरीब, किसान, युवा, रोजगार, महिला की सुरक्षा को लेकर कोई बात ही नहीं की गई।
पढ़ें ये खास खबर- पेट्रोल डीजल के दामों में गिरावट के साथ हुई माह की शुरुआत, जानिए क्या है आपके शहर के रेट
जनता को दिया धोखा
खेल व युवक कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने केन्द्रीय बजट को लेकर कहा कि, देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है। पेट्रोल व रसोई गैस के दाम बढ़े हैं। बजट के नाम पर मोदी सरकार देश की जनता को धोखा दे रही है।
किसानो को फिर दिखाए खोखले सपने : सीएम
गए हैं। इसमें कई पुरानी योजनाओं को सजाकर दोबारा शामिल किया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब जहां चाहें वहां कराएं 5 लाख तक मुफ्त होगा इलाज
केंद्र ने की प्रदेश सरकार की नकल : मंत्री पीसी शर्मा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि महंगाई घटी नहीं, बल्कि बढ़ी है। केंद्र सरकार बजट के नाम पर देश की जनता को धोखा दे रही है। युवाओं और किसानों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। केंद्रीय बजट को लेकर मंत्री पीसी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, केंद्र सरकार आम बजट में मध्य प्रदेश की योजनाओं की कॉपी कर रही है।
गिरती अर्थव्यवस्था और महंगाई की कार्ययोजना का अभाव : सीएम
सीएम ने अगले ट्वीट में कहा कि, देश के विकास, प्रगति के रोडमैप का एवं गिरती अर्थव्यवस्था और महंगाई की कार्ययोजना का अभाव पूरी तरह से इस बजट में नजर आया। इन्होंने कहा कि, देश का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में बसता है, उसकी पूरी तरह से उपेक्षा इस बजट में की गई है।
पढ़ें ये खास खबर- व्यापार पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, 450 करोड़ का कारोबार ठप
मंत्रियों ने कहा-महंगाई घटी नहीं, बल्कि बढ़ी
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किये जाने के बाद ये दावा किया गया है कि, इस बजट से महंगाई कम होगी। इसपर निशाना साधते हुए कमलनाथ सरकार के मंत्रियों ने कहा कि, जब उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें ही कम नहीं हुई तो, महंगाई कैसे कम होगी।
मोदी भक्तों पर साधा निशाना
सीएम ने कहा कि, जितने झूठे सपने पिछले सभी बजट में अभी तक मोदी सरकार ने देश को दिखाये है , जिसकी मोदी भक्त खुल कर तारीफ़ करते थे , यदि वो सब पूरे हुए होते तो देश की अर्थव्यवस्था की यह दुर्गति कभी नहीं देखने को मिलती।
पढ़ें ये खास खबर- रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया निगम कर्मी, सबूत के तौर पर पेंट भी उतारकर ले गई लोकायुक्त टीम
महंगाई डायन खाय जात है
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बजट मोदी सरकार के दावे के विपरीत है। उन्होंने फिल्मी गाना भी सुनाया कि सखी सैंया तो बहुत कमात है, महंगाई डायन खाय जात है।
प्रदेश की केंद्रीय करो में कटौती
केंद्रीय बजट पर बोलते हुए सीएम ने अपने आखरी ट्वीट में कहा कि, प्रदेश की केंद्रीय करो में मिलने वाली हिस्सेदारी में 11,556 करोड़ की कटौती पुनरीक्षित अनुमान में की गई है, पिछली 2, 677 करोड़ की कटौती मिलाकर ये 14,233 करोड़ कुल हो गई है।
पढ़ें ये खास खबर- भारत आया जानलेवा वायरस, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार
प्रदेश की जनता के साथ कुठाराघात : तरुण भनोत
मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत बोले वित्तीय वर्ष 2018-19 में मप्र को केंद्रीय करों से 55 हजार करोड़ रुपए मिले थे। इस बार के बजट से हमें केन्द्र से उम्मीद थी कि, सरकार द्वारा जो वादा बजट में किया था, कम से कम सरकार उसे तो पूरा करेगी, लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गए बजट में खासकर प्रदेश के हितों पर कुठाराघात किया गया है। बजट में केंद्र सरकार ने पहले 63 हजार करोड़ रुपए देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन जुलाई 2019 में 2700 करोड़ की कटौती कर दी। आज के बजट में रही-सहीं उम्मीदें भी टूट गईं। पिछले साल के मुकाबले पांच हजार करोड़ रुपए कम उस सूरत में देना, जब पूर्व भाजपा सरकार खजाना खाली छोड़कर गई है। ऐसी स्थिति में केन्द्र द्वारा पेश किया गया ये आम बजट प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।