scriptभाजपा की एक और लिस्ट जारी, तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका; खजुराहो से बीडी शर्मा उम्मीदवार | BJP releases list of 3 candidates for mp | Patrika News
भोपाल

भाजपा की एक और लिस्ट जारी, तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका; खजुराहो से बीडी शर्मा उम्मीदवार

भाजपा की एक और लिस्ट जारी, तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका; खजुराहो से बीडी शर्मा उम्मीदवार

भोपालApr 14, 2019 / 01:57 pm

Pawan Tiwari

bjp

भाजपा की एक और लिस्ट जारी, तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका; खजुराहो से बीडी शर्मा उम्मीदवार

भोपाल. लोकसभा चुनाव कि लिए भाजपा ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के तीन नामों का एलान कर दिया है। वहीं, एक बार फिर से भोपाल और इंदौर सीट को होल्ड कर दिया गया है। खजुराहो से बीडी शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं, धार से छतरसिंह दरबार को उम्मीदवार बनाया गया है। रतलाम सीट से भाजपा ने जीएस डामोर को उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट में भाजपा ने तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया है। भाजपा ने अब तक 24 नामों की घोषणा कर दी है।

अभी इन सीटों पर नाम का एलान बाकी
भाजपा ने एक बार फिर से इंदौर और भोपाल सीट को होल्ड कर दिया है। इंदौर, भोपाल, गुना, विदिशा और सागर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। वहीं, कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने इंदौर सीट होल्ड में रखी है। बीडी शर्मा का मुकाबला खजुराहो लोकसभा सीट में कविता सिंह से है। कांग्रेस पार्टी ने छतरपुर जिले के रामनगर से विधायक कांग्रेस के विक्रम सिंह नातीराजा की पत्नी कविता सिंह को टिकट दिया है।

तीनों नए चेहरे
खजुराहो सांसद नागेन्द्र सिंह के विधायक बनने के बाद पार्टी ने उनकी जगह बीडी शर्मा को उ्ममीदवार बनाया है। रतलाम से जीएस डामोर को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि धार से छतरसिंह दरबार को उम्मीदवार बनाया गया है।
https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
एक विधायक को भी टिकट
भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पहली बार मौजूदा विधायक को टिकट दिया है। जीएस डामोर इकलौते विधायक हैं जिन्हें प्रदेश में लोकसभा का टिकट दिया गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान वे कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उस वक्त भी पार्टी ने उन्हें झाबुआ से चुनावी मैदान में उतारा था। जिसमें उन्होंने पार्टी को निराश न करते हुए जीत भी दर्ज की थी। उन्होंने कांतिलाल भूरिया के बेटे को चुनाव हराया था।
2004 में सांसद थे छतरसिंह दरबार
छतरसिंह दरबार 2004 में धार लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद थे। 2014 में सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया था। इस बार उनका टिकट काट कर एक बार फिर से छतरसिंह दरबार को दिया गया है। 2004 में छतरसिंह दरबार ने प्रदेश सरकार के मौजूदा मंत्री उमंग सिंघार को चुनाव हराया था।

Hindi News / Bhopal / भाजपा की एक और लिस्ट जारी, तीनों सीटों पर नए चेहरों को मौका; खजुराहो से बीडी शर्मा उम्मीदवार

ट्रेंडिंग वीडियो