भाजपा विधायक भरत एस कुशवाहा ने कहा- मुझे एक महीने के भीतर 25 भैंस की चोरी शिकायतें मिली हैं। एक भैंस की कीमत लगभग 1 से 1.5 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र से 50 से 60 लाख रुपये के मवेशी चोरी हुई हैं। मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसानों और पशुपालकों के साथ सरकार के उदासीन रवैये में बदलाव नहीं आया तो विरोध प्रदर्शन के साथ मैं इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा।
देश में पहले भी भैंस चोरी का मुद्दा बन चुका है राजनीतिक
ये कोई पहला मौका नहीं है जब भैंस का मुद्दा उठा हो। इससे पहले देश में भैंस चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। देश में हाई प्रोफाइल भैंस चोरी का मामला उत्तर प्रदेश में आया था। यहां के मंत्री आजम खान की भैंस खोजने के लिए सरकार ने पुलिस लगाई थी। दरअसल, 2014 को यूपी के रामपुर जिले के पसियापुरा स्थित डेयरी फार्म से आजम खान की 7 भैंसें चोरी हुई थीं। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में भी आजम खान की भैंसें बरामद भी कर लीं। लेकिन इस मामले में SP ने चौकी प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। ये मुद्दा देश में सुर्खियां बन गया था।