scriptअब पार्टी पर रखी जाएगी नजर, बीजेपी का 2.0 ऐप करेगा हर नेता की निगरानी | BJP launched a System App Org 2.0 in Mandu | Patrika News
भोपाल

अब पार्टी पर रखी जाएगी नजर, बीजेपी का 2.0 ऐप करेगा हर नेता की निगरानी

दरअसल पदाधिकारियों की ओर से पार्टी की मॉनिटरिंग के लिए एक नया सिस्टम ऐप तैयार किया गया है। मांडू में प्रशिक्षण वर्ग के दौरान यह सिस्टम ऐप संगठन 2.0 लॉन्च किया गया है। इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे पदाधिकारियों की मनमानी पर लगभग पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।

भोपालOct 22, 2022 / 01:11 pm

shailendra tiwari

bjp_app.jpg

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मिशन 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी अब संगठन को फुल प्रूफ और पारदर्शी बनाने में जुट गई है। दरअसल पदाधिकारियों की ओर से पार्टी की मॉनिटरिंग के लिए एक नया सिस्टम ऐप तैयार किया गया है। मांडू में प्रशिक्षण वर्ग के दौरान यह सिस्टम ऐप संगठन 2.0 लॉन्च किया गया है। इस ऐप को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे पदाधिकारियों की मनमानी पर लगभग पूरी तरह से रोक लगाई जा सकेगी।

 

पल-पल की करनी होगी रिपोर्ट
इस ऐप के माध्यम से प्रदेश पदाधिकारी, जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के संयोजक को रिपोर्ट करनी होगी। इस ऐप से पदाधिकारियों को दिए गए काम के पल पल की जानकारी रखी जाएगी। पदाधिकारियों को प्रवास, बैठक और रैलियों के लिए जो काम सौंपा जाएगा, उसके लिए उन्हें वक्त पर रिपोर्ट करनी होगी। खास बात यह है कि एप में बूथ स्तर तक के काम को रिपोर्ट करने की व्यवस्था है।

ऐसे काम करेगा संगठन ऐप 2.0
बीजेपी का संगठन 2.0 ऐप मांडू में प्रशिक्षण वर्ग के दौरान लॉन्च किया गया था। इस ऐप को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसे पदाधिकारी अपने मोबाइल ऐप पर डाउनलोड कर पाएंगे। जैसे ग्वालियर के किसी पदाधिकारी को अगर झाबुआ में प्रवास का जिम्मा सौंपा गया है तो, झाबुआ पहुंचकर उस पदाधिकारी को ऐप से रिपोर्ट करनी होगी। ये रिपोर्टिंग टेक्स्ट और फोटो के जरिए होगी। खास बात यह है कि ऐप में फोटो गैलरी से कोई फोटो अपलोड नहीं कर पाएंगे। केवल रियल टाइम यानि नए फोटो ही अपलोड किए जा सकेंगे। इसलिए कोई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे बिना रिपोर्ट नहीं कर पाएगा। बैठकों और रैलियों के लिए भी ऐसा ही सिस्टम रखा गया है।

Hindi News / Bhopal / अब पार्टी पर रखी जाएगी नजर, बीजेपी का 2.0 ऐप करेगा हर नेता की निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो