scriptबीजेपी को डबल झटका : दो दिग्गज नेताओं ने ‘कमल’ से नाता तोड़ थामा ‘हाथ’ | big blow of bjp dhruv pratap singh and shankar mahto joins mp congress | Patrika News
भोपाल

बीजेपी को डबल झटका : दो दिग्गज नेताओं ने ‘कमल’ से नाता तोड़ थामा ‘हाथ’

भाजपा के पूर्व MLA और पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता ने कमलनाथ के सामने ली कांग्रेस की सदस्यता…

भोपालJun 23, 2023 / 04:05 pm

Shailendra Sharma

bjp.jpg

,,

भोपाल. मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच नेताओं के पार्टी बदलने की कड़ी में इस बार कांग्रेस ने भाजपा को डबल झटका दिया है। झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि भाजपा के गढ़ माने जाने वाले विंध्य इलाके में एक साथ भाजपा के दो विकेट गिरे हैं। भाजपा से पूर्व विधायक ध्रुप प्रताप सिंह और पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता शंकर लाल मेहतो ने ‘कमल’ छोड़ ‘हाथ’ का साथ थाम लिया है।

भाजपा को डबल झटका
चुनावी साल में कांग्रेस ने भाजपा को डबल झटका दिया है। शुक्रवार को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ध्रुप प्रताप सिंह और कटनी के पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता शंकर लाल मेहतो ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला।

यह भी पढ़ें

शहडोल की बेटी संग इंदौर में हुई ऐसी वारदात, सुनकर रो पड़ेगा हर बेटी के मां-बाप का दिल



bjp_2.jpg

पार्टी बदलते ही भाजपा पर भड़के
ध्रुव प्रताप सिंह- ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा मैंने 17 जून को बीजेपी से इस्तीफा दिया था। मैं पिछले 5 साल से देख रहा था कि बीजेपी अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है भ्रष्टाचार चरम पर है और नीचे से लेकर ऊपर तक के नेता मौन बैठे हुए हैं।

शंकर महतो- शंकर महतो ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस की कार्यप्रणाली के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलूंगा। भाजपा के राज में प्रदेश की जनता व्यथित है। मैं बीजेपी के कई पदों पर रहा हूं, आज किसान लुट रहा है, हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है। भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म कर दिया। कमलनाथ ने 27% आरक्षण ओबीसी को दिया था। शंकर महतो पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं जो केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के काफी करीबी भी रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दीपक जोशी, यादवेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव पिछले भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

देखें वीडियो- कमलनाथ के वांटेड पोस्टर का सियासी ‘एनकाउंटर’

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lzopw

Hindi News / Bhopal / बीजेपी को डबल झटका : दो दिग्गज नेताओं ने ‘कमल’ से नाता तोड़ थामा ‘हाथ’

ट्रेंडिंग वीडियो