भाजपा को डबल झटका
चुनावी साल में कांग्रेस ने भाजपा को डबल झटका दिया है। शुक्रवार को कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक ध्रुप प्रताप सिंह और कटनी के पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता शंकर लाल मेहतो ने भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। दोनों ही नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला।
शहडोल की बेटी संग इंदौर में हुई ऐसी वारदात, सुनकर रो पड़ेगा हर बेटी के मां-बाप का दिल
पार्टी बदलते ही भाजपा पर भड़के
ध्रुव प्रताप सिंह- ध्रुव प्रताप सिंह ने कहा मैंने 17 जून को बीजेपी से इस्तीफा दिया था। मैं पिछले 5 साल से देख रहा था कि बीजेपी अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है भ्रष्टाचार चरम पर है और नीचे से लेकर ऊपर तक के नेता मौन बैठे हुए हैं।
शंकर महतो- शंकर महतो ने कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद कहा कि मैं कांग्रेस की कार्यप्रणाली के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलूंगा। भाजपा के राज में प्रदेश की जनता व्यथित है। मैं बीजेपी के कई पदों पर रहा हूं, आज किसान लुट रहा है, हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है। भाजपा ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को खत्म कर दिया। कमलनाथ ने 27% आरक्षण ओबीसी को दिया था। शंकर महतो पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं जो केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के काफी करीबी भी रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दीपक जोशी, यादवेंद्र सिंह, बैजनाथ यादव पिछले भी कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
देखें वीडियो- कमलनाथ के वांटेड पोस्टर का सियासी ‘एनकाउंटर’