सरकारी कर्मचारियों ने मांगी छुट्टी रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए और कार्यक्रम के प्रसारण को देखने के लिए सरकारी कर्मचारियों के संगठन ने २२ को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। गौरतलब है यूपी सरकार ने इस दिन स्कूल- कालेज बंद रखें हैं। उत्तर प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सरकारी छुट्टी घोषित की जा चुकी है।
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान: कब क्या होगा
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 15 जनवरी से होगी। जो 22 तक चलेगी।
दो माह तक मनेगा महोत्सव
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दो माह तक भाजपा महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में है। श्रद्धा एक्सप्रेस ट्रेन से रामभक्तों को अयोध्या दर्शन कराने की योजना है। जनवरी आखिरी सह्रश्वताह से लोगों को भेजा जाएगा। किराया देने में असक्षम को भी ले जाने की तैयारी है। २२ को घोषित हो ड्राई डे: यूपी में २२ जनवरी को सरकार ने शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया है। भोपाल में शराब व मीट दुकानें बंद रखने की मांग की है।