scriptBest Cooking Oil: खाना पकाने के तेल के लिए डॉक्टर्स से सलाह ले रहीं महिलाएं, जानें आपके लिए कौन सा Oil बेहतर | Best Cooking Oil Women are consulting doctors for cooking oil, know which oil is better for you | Patrika News
भोपाल

Best Cooking Oil: खाना पकाने के तेल के लिए डॉक्टर्स से सलाह ले रहीं महिलाएं, जानें आपके लिए कौन सा Oil बेहतर

Best Cooking Oil: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के घरों की किचन में लग रहा सेहत का तड़का, महिलाएं डॉक्टर से पूछकर घर ला रहीं बेस्ट कुकिंग ऑइल, आप भी जरूर पढ़ें ये खबर

भोपालJun 26, 2024 / 12:59 pm

Sanjana Kumar

Best Cooking Oil
Best Cooking Oil: यूं तो भोपाल और आसपास का इलाका सोयाबीन का गढ़ है। सालों-साल से यहां के लोग सोयाबीन और मूंगफली के तेल को कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं। लेकिन हाल के वर्षों में हेल्थ कॉन्शेस होने की वजह से राजधानी में ऑलिव ऑयल(olive oil), एवोकॉडो ऑयल(Avocado Oil), एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल(Extra Virgin Olive Oil) और कोकोनट ऑयल (Coconut Oil) की डिमांड बढ़ी है। परंपरागत रूप से घरों में इस्तेमाल होने वाले सूरजमुखी और सरसों के तेल के प्रति आधुनिक गृहणियों का रुझान कम हुआ है। स्थिति यह है कि अब एक ही रसोई में आधा दर्जन कुकिंग ऑयल का स्टोर रहता है।

क्या कहते हैं चिकित्सक

कुकिंग ऑयल के प्रति सतर्क हुए लोग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के Heart Disease Expert डॉ. किसलय श्रीवास्तव का कहना है कि ज्यादा तेल का इस्तेमाल सेहत के लिए नुकसानदेह है इसलिए लोग कुकिंग ऑयल के प्रति ज्यादा सतर्क हुए हैं। वैसे हर कुकिंग आयॅल में कुछ न कुछ विशिष्ट पोषक तत्व होते हैं। इसलिए सभी के लिए एक खास कुकिंग ऑयल की सिफारिश नहीं की जा सकती। सबसे खराब पॉम ऑयल है इसके इस्तेमाल से जितना संभव हो बचना चाहिए।

अवेयरनेस के चलते कुकिंग ऑयल में आया बदलाव

भोपाल की डाइटिशिन कहती हैं कि सेहत के प्रति बढ़ती जागरुकता से रसोई के कुकिंग ऑयल में बदलाव आया है। लोग सेहत के हिसाब से खान-पान पर ध्यान दे रहे हैं। उन ऑयल का चयन कर रहे जो उन्हें चिकित्सक यूज करने के लिए कहते हैं। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है। अब तो नॉन स्टिक बर्तनों में दो-चार बूंद ऑयल में खाना पकाने का प्रचलन बढ़ रहा है। यह प्रवृति सेहत के लिए ठीक है।

-नेहा शर्मा, डाइटीशियन
Best Cooking Oil

जानें किस ऑयल में क्या

जैतून का तेल

  • वजन कम करने के लिए लाभप्रद। कैलोरीज कम करता है।

कैनोला तेल

  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, सूजन को कम करने में मददगार

मूंगफली

  • हृदय के लिए लाभप्रद। हृदय की सेहत को ठीक रखता है।

सोयाबीन तेल

  • त्वचा की कोमलता को बढ़ाता हैं।

सरसों का तेल

  • सर्दी और जुकाम के लक्षणों को तेजी से कम करता है।
ये भी पढ़ें: Pandit Pradeep Mishra: राधारानी पर दिए पं. प्रदीप मिश्रा के बयान से गुरु सांदीपनि के वंशज भी नाराज, अब यहां जाने पर भी लगा बैन

Hindi News / Bhopal / Best Cooking Oil: खाना पकाने के तेल के लिए डॉक्टर्स से सलाह ले रहीं महिलाएं, जानें आपके लिए कौन सा Oil बेहतर

ट्रेंडिंग वीडियो