scriptGold Smuggling: लॉकडाउन में 8 किलो सोना पकड़ा, अब फंसेंगे कई सराफा व्यापारी | 8 kg gold recovered by Intelligence team from smugglers | Patrika News
भोपाल

Gold Smuggling: लॉकडाउन में 8 किलो सोना पकड़ा, अब फंसेंगे कई सराफा व्यापारी

Gold Smuggling: राजस्व खुफिया निदेशालय की पूछताछ में आ रही जानकारी सामने, एक दिन पहले पकड़ाया था 4 करोड़ रुपए का सोना…>

भोपालMay 27, 2021 / 11:05 am

Manish Gite

gold.png

 

भोपाल. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की पकड़ में आए सोना तस्करों से भोपाल में पूछताछ हो रही है। इन तस्करों को एक दिन पहले निदेशालय के अधिकारियों ने गौरझामर के पास पकड़ा था, जो कार से करीब 4 करोड़ रुपए का 8 किलो सोना छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लेकर आ रहे थे। सोने की डिलीवरी सागर में किसी बड़े व्यापारी को देने की बात सामने आ रही है। लॉकडाउन में इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ाए सोने को लेकर यह भी जानकारी सामने आ रही है कि भोपाल में भी चोरी-छिपे सोने की सप्लाई हो रही थी।

 

यह भी पढ़ेंः खुलासाः मुंबई के होटल ताज में बनाई थी नकली इंजेक्शन बेचने की प्लानिंग

 

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस एंगल से भी जांच शुरू कर दी है। जो लोग पकड़ाए उनसे पूछताछ हो रही है कि वे आखिर किन-किन शहरों में और कबसे सोने की अवैध रूप से सप्लाई कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि इनके तार भोपाल से भी जुड़े हो सकते हैं। लॉकडाउन खुलने के बाद जिन प्रतिष्ठानों के नाम सामने आएंगे उनको भी जांच में लिया जाएगा।

 

Gold Price Today : मध्यप्रदेश में सोना सस्ता, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के आज के भाव

दरअसल दुर्ग से कार में करीब 4 करोड़ रुपए का सोना लेकर आ रहे चार लोगों को डीआरआई के अधिकारियों ने सागर पुलिस की मदद से गौरझामर के पास हाइवे पर मंगलवार को पकड़ा था। सोने की जब्ती बनाकर अधिकारियों ने कार समेत तस्करों को भोपाल ले आए है। यहां अधिकारियों ने उनसे पूरे दिन पूछताछ की। पूछताछ में उनके तार मध्यप्रदेश के बड़े शहरों से जुड़े होना सामने आया है। जो सोना पकड़ाया है, उसके बिल आदि नहीं थे। उन्होंने पूछताछ में इतना जरूर बताया है कि सागर के एक बड़े सराफा व्यापारी को सोने की डिलीवरी देना था।

 

यह भी पढ़ेंः Gold Price: सोने के भाव में भारी गिरावट, 42290 रुपए पर आ गया सोना, चांदी भी सस्ती

इस संबंध में डीआरआई के अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सोना डिलीवर करने वाले लोग काफी समय से इस काम में लगे हुए थे। इनका नेटवर्क मुंबई से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। क्योंकि मुंबई में बड़ी मात्रा में सोना तस्करी करके लाया जाता है। वहां से देश के बड़े शहरों में सप्लाई की जाती है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सोने की सिल्लियों पर यदि विदेशी मार्का होगा तो कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः यहां से भी अरबों रुपए के बेशकीमती हीरे ले जा चुका है नीरव मोदी


 

एक किलो सोने पर 4 लाख रुपए कमीशन

भोपाल. सोने की तस्करी करते पकड़े लोगों में सागर के एक सराफा कारोबारी का भांजा शामिल है। वह अपने साथ दो से तीन लोगों को साथ में लेकर कार से चलता है। तस्करी का यह काम दुर्ग से होता रहा है। जानकारों ने बताया कि उसे एक किलो सोने की तस्करी पर 4 लाख रुपए कमीशन मिलता था। भारी-भरकम राशि मिलने से उसका रहन-सहन अलग ही है। सोना लाने का काम माह में दो बार ही होता था। डीआरआई के सूत्रों ने बताया कि एक टीम दुर्ग भी जांच-पड़ताल के लिए जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Gold Smuggling: लॉकडाउन में 8 किलो सोना पकड़ा, अब फंसेंगे कई सराफा व्यापारी

ट्रेंडिंग वीडियो