वहीं भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेनों में भी जबर्दस्त भीड़ है। यात्री कोच के गेट पर लटककर जैसे-तैसे सीहोर पहुंचने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। हलालपुर बस स्टैंड के पास बीआरटीएस मार्ग पर ही अलसुबह से ही लोग बसों का इंतजार करते रहे। आवाजाही के कारण धीरे धीरे स्थिति बिगडऩे लगी है। लोगों ने बस में रवाना होने से पहले कहा कि उन्होंने पंडित मिश्रा का नाम सुना है. महाशिवरात्रि से पहले रुद्राक्ष लेने का मन है, इसलिए हम जा रहे हैं।
हाईवे पर आवाजाही बढ़ती देख पुलिस की व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. गुरुवार को पहले दिन रुद्राक्ष लेने के लिए करीब 10 लाख लोग पहुंच गए जिससे व्यवस्थाएं धराशायी हो गई थींं. कई लोगों को वापस लौटना पड़ा, हजारों लोग बीमार होकर लौटै। एक महिला की मौत और कई महिलाएं व बच्चे लापता हो गए थे. एक अनुमान के मुताबिक भोपाल से 10 हजार से अधिक लोग सीहोर पहुंचे थे, लेकिन इसमें से कई लोग रास्ते से ही लौट आए। कोलार निवासी प्रियंका ने बताया कि वे रुद्राक्ष लेने के लिए अपनी सहेली के साथ गई थी, लेकिन रातीबड़ वाले रास्ते से भी भारी भीड़ थी। भगदड़ की खबर किसी ने बताई तो हम रास्ते से ही लौट गए।