scriptरुद्राक्ष के लिए अभी भी लाइन में लगे 5 लाख लोग, हाईवे पर फंसे वाहन | 5 lakh people in Rudraksh Festival in Kubereshwar Dham Sehore | Patrika News
भोपाल

रुद्राक्ष के लिए अभी भी लाइन में लगे 5 लाख लोग, हाईवे पर फंसे वाहन

रुद्राक्ष महोत्सव के चलते भोपाल से सीहोर जाने वाली ट्रेनें फुल, लाखों लोगों के कारणइंदौर रोड पर जाम जैसी स्थिति

भोपालFeb 17, 2023 / 08:13 am

deepak deewan

sehore17feb.png

लाखों लोगों के कारण इंदौर रोड पर जाम जैसी स्थिति

भोपाल. सीहोर के निकट ग्राम हेमा चितावलिया में बने कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव में दूसरे दिन भी लाखों लोग डटे हुए हैं. रुद्राक्ष के लिए कई लोग रातभर से कतार में खडे हैं. भोपाल-इंदौर राजमार्ग से सटे कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे लाखों भक्तों के कारण हाईवे पर अभी भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। भोपाल से सीहोर तक के रास्ते पर बसें, कार, बाइक और अन्य वाहन फंसे हुए नजर आ रहे हैं और रेंग रेंग कर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीहोर में अभी भी करीब 5 लाख लोग मौजूद हैं.
वहीं भोपाल से इंदौर जाने वाली ट्रेनों में भी जबर्दस्त भीड़ है। यात्री कोच के गेट पर लटककर जैसे-तैसे सीहोर पहुंचने के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। हलालपुर बस स्टैंड के पास बीआरटीएस मार्ग पर ही अलसुबह से ही लोग बसों का इंतजार करते रहे। आवाजाही के कारण धीरे धीरे स्थिति बिगडऩे लगी है। लोगों ने बस में रवाना होने से पहले कहा कि उन्होंने पंडित मिश्रा का नाम सुना है. महाशिवरात्रि से पहले रुद्राक्ष लेने का मन है, इसलिए हम जा रहे हैं।
हाईवे पर आवाजाही बढ़ती देख पुलिस की व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. गुरुवार को पहले दिन रुद्राक्ष लेने के लिए करीब 10 लाख लोग पहुंच गए जिससे व्यवस्थाएं धराशायी हो गई थींं. कई लोगों को वापस लौटना पड़ा, हजारों लोग बीमार होकर लौटै। एक महिला की मौत और कई महिलाएं व बच्चे लापता हो गए थे. एक अनुमान के मुताबिक भोपाल से 10 हजार से अधिक लोग सीहोर पहुंचे थे, लेकिन इसमें से कई लोग रास्ते से ही लौट आए। कोलार निवासी प्रियंका ने बताया कि वे रुद्राक्ष लेने के लिए अपनी सहेली के साथ गई थी, लेकिन रातीबड़ वाले रास्ते से भी भारी भीड़ थी। भगदड़ की खबर किसी ने बताई तो हम रास्ते से ही लौट गए।
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / रुद्राक्ष के लिए अभी भी लाइन में लगे 5 लाख लोग, हाईवे पर फंसे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो