scriptअवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना | 41 e-checkgates will be established to control illegal mineral transportation | Patrika News
भोपाल

अवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना

मध्यप्रदेश में अवैध परिवहन को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।

भोपालNov 14, 2024 / 08:28 am

Avantika Pandey

cm mohan yadav
मध्य प्रदेश में अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी है कि एमपी में अवैध खनिज परिवहन(Illegal Mineral Transportation) पर नियंत्रण के लिए एआई आधारित 41 ई-चेकगेट स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रदेश की सभी 7 हजार खदानों को जियो टैग किया गया है। पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत यह काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढें -सरकारी स्कूलों में नवाचार, राजधानी में आम बच्चों के साथ दिव्यांगों की पढ़ाई

पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरु हुआ काम

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अवैध परिवहन(Illegal Mineral Transportation) को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित 41 ई-चेकगेट की स्थापना की जा रही है।पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए महत्वपूर्ण मार्ग के 4 स्थानों पर ई-चेकगेट की स्थापना कर काम को शुरू कर दिया गया है। दिसंबर महीने तक निर्धारित सभी ई-चेकगेट स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऐसे होगी जांच

बता दें कि इन ई-चेकगेटों पर वेरीफोकल कैमरा, आरएफआईडी लीडर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर की मदद से खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों की जांच की जाएगी। साथ ही अवैध परिवाह की निगरानी करने के लिए राजधानी भोपाल में कमांड और कंट्रोल सेंटर और जिला भोपाल और रायसेन में जिला कमांड सेंटर स्थापित किए गए है।

Hindi News / Bhopal / अवैध खनिज परिवहन पर लगाम लगाने के लिए 41 ई-चेकगेट की होगी स्थापना

ट्रेंडिंग वीडियो