लागातर बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के सभी ज़िलों को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। चिकित्सकों के निर्देश पर कहा गया है कि, अगर किसी व्यक्ति को पांच दिन तक बुखार आए तो बिना संकोच किए जांच करवा ले। बीमारी बढ़ने पर महत्वपूर्ण अंग फ़ेल होने का ख़तरा अधिक हो जाता है। शहर के 10 बड़े निजी अस्पतालों में 150 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी जानकारी है। एक मरीज की फेफड़े और किडनी फेल होने से मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- बिना हेलमेट वाहन चलाया तो होगी सख्त कार्रवाई, 250 नहीं अब भुगतना होगा इतना जुर्माना
‘स्क्रब टाइफस’ के बारे में जानें
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) का कहना है कि, ‘स्क्रब टाइफस’ ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी बैक्टीरिया है। इंसानों में ये बीमारी संक्रमित चिगर्स (लार्वा माइट्स) के काटने से फैलता है। इसे ‘बुश टाइफस’ भी कहा जाता है। स्क्रब टाइफस बीमारी चूहे और छछूंदर से फैलती है। इसके होने पर इंसान को बुखार, सिर दर्द शरीर के कई भागों में दाने निकल आते हैं। बीमारी से निमोनिया और दिमागी बुखार भी हो सकता है।
स्क्रब टायफस के लक्षण
इसके लक्षणों में बुखार और ठंड लगना शामिल है। इसके बाद सिरदर्द, शरीर में दर्द और मांसपेशियों में दर्द होता है जैसा कि कोविड के मामले में होता है- 19. हालांकि, एक स्क्रब टाइफस रोगी कोविड -19 के कई मामलों के विपरीत गंध और स्वाद बना रहता है। कुछ रोगियों में जोड़ों में दर्द भी होता है, जो चिकनगुनिया का लक्षण है।
यह भी पढ़ें- हेडमास्टर और शिक्षिका का विवाद बना छात्रों की मुसीबत, स्कूल भवन होते हुए खुले में पढ़ाए जा रहे बच्चे, VIDEO
ऐसे करें बचाव
स्क्रब टाइफस से बचाव के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन तो नहीं बनी है। लेकिन, कुछ निर्धारित नियमों का पालन करके आप संक्रमित चिगर्स के संपर्क में आने से खुद को बचा सकते हैं। कोई स्क्रब टाइफस से संक्रमित हो जाता है, तो व्यक्ति को एंटीबायोटिक डॉक्सीसाइक्लिन से इलाज करना चाहिए। एजेंसी के अनुसार, जिन लोगों का डॉक्सीसाइक्लिन के साथ जल्दी इलाज किया जाता है, वे आमतौर पर एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं। बच्चे को ऐसे कपड़े पहनाएं जो हाथ और पैर को ढ़कें। बच्चे के पालने आदि पर मच्छरदानी का प्रयोग करें। बच्चे के हाथ, आंख, मुंह या शरीर पर इंसेक्ट रेपेलंट न लगाएं। पहले अपने हाथों पर इंसेक्ट रेपेलंट का छिड़काव करें और फिर बच्चे के चेहरे पर लगाएं।
कोबरा सांप ने उगले अंडे, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने