scriptWeather Update : तेजी से गिर रहा तापमान, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी से अभी और बिगड़ेगा मौसम | Temperature fall rapidly snowfall in Kashmir and Ladakh will worsen weather update | Patrika News
भोपाल

Weather Update : तेजी से गिर रहा तापमान, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी से अभी और बिगड़ेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग ने 27 नवंबर तक इसी प्रकार ठंडी हवाओं और गिरते तापमान का अनुमान जताया है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।

भोपालNov 25, 2024 / 09:36 am

Faiz

Weather Update
Weather Update : मध्य प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड का दौर चल पड़ा है। पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी और उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के चलते तापमान लगातार नीचे आता जा रहा है। राज्य का हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी भोपाल में यह 9.8 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर और लद्दाख में हो रही बर्फबारी के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है। वहीं पश्चिम-उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम हवाएं भी चल रही है, जिसके कारण उत्तरी हवाएं प्रदेश में दाखिल हो रही है। यही वजह है कि रात का पारा लगातार नीचे लुढ़क रहा है।
यह भी पढ़ें- स्कूली बच्चों ने मॉडल के जरिए दिए ऐसे संदेश, हर तरफ हो रही इनकी अद्भुत सोच की तरीफ, Video

कितने दिन दिखेगा ये असर

मौसम विभाग ने 27 नवंबर तक इसी प्रकार ठंडी हवाओं और गिरते तापमान का अनुमान जताया है। ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी बढ़ सकता है, जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- बाजार में ASP की वर्दी पहने घूम रही थी युवती, पुलिस ने पकड़कर पूछा तो बोली- ‘मैं IPS अफसर हूं..’

प्रदेश में लगातार गिर रहा तापमान

प्रदेश के पचमढ़ी शहर में रविवार को भी रात का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो कि 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अतिरिक्त मंडला में 7.5 डिग्री, उमरिया में 9 डिग्री, मलाजखंड में 9.1 डिग्री, राजगढ़ में 9.4 डिग्री भोपाल में 9.8 डिग्री दर्ज हुआ।

Hindi News / Bhopal / Weather Update : तेजी से गिर रहा तापमान, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी से अभी और बिगड़ेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो