बीजेपी ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है। दूसरे चरण में 9 परसेंट वोटिंग परसेंट में गिरावट के बाद वीडी शर्मा चुनाव आयोग पहुंचे। अपने निर्वाचन क्षेत्र खजुराहो में वोटिंग को लेकर आयोग में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दस्तक दी है।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला ASI सर्वे का आखिरी दिन, हाईकोर्ट में कल पेश होगी ये रिपोर्ट! मुस्लिम पक्ष ने जताई आपत्ति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डीजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स मान्य नहीं करने की वजह से वोटिंग परसेंट में गिरावट दर्ज की गई है। बाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने आगे ये भी दावा किया की 5 फीसदी युवा बिना वोट किए बूथ से लौटे हैं। हालांकि, उन्होंने प्रदेश में होने वाले अगले दो चरणों के मतदान में डीजी लॉकर के डॉक्यूमेंट्स मान्य करने की मांग की है। फिलहाल, देखना ये है कि चुनाव आयोग इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देता है।