परिजन ने लगाए आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, साईं बाबा नगर में रहने वाले समर के पिता कैलाश बिल्लौरे ने डीजे संचालक पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका आरोप है कि दुर्गा मूर्ति के विसर्जन में मोहल्ले के अन्य लड़कों के समर भी गया था। मूर्ति विजर्सन के लिए ले जाते समय बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। इसी बीच समर अचानक सड़क पर गिरा पड़ा और बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर एक डॉक्टर के पास पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ, समर के बड़े भाई अमर ने भी आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई की मौत डीजे की तेज आवाज से हुई है। यह भी पढ़े – अब नहीं देना होगा ड्राइविंग लाइसेंस E-Card के लिए 200 रूपए, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला पुलिस ने 91 डीजे किए जब्त
वहीँ
भोपाल पुलिस ने कुछ दिन पहले 91 डीजे संचालकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की है। डीजे के अत्यधिक शोर से आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इससे पुलिस को भी शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में भी काफी दिक्कत हुई। जिसके बाद पुलिस ने इन डीजे संचालकों पर कार्रवाई की और अब इनके 91 डीजे को जप्त कर न्यायलय में पेश किया जाएगा।