किशोर ने बताया कि वह साथी के साथ बस से कोटा पहुंचा। वहां घूमने के बाद ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। यहां भी एक दिन घूमकर शिमला चले गए। वहां होटल में ठहरे और महंगा खाना खाया। सत्तर हजार रुपए में राशि उड़ाते रहे। दोनों ने जमकर मौज-शौक पूरा किया। दोनों के पास महज 7 हजार रुपए बचे। इस पर राशि को आधी-आधी बांट ली। एक किशोर ट्रेन से कोटा आ गया जबकि दूसरा वहीं ठहर गया। कोटा आया किशोर ट्रेन से मुम्बई और वहां से गोवा पहुंच गया। वहां घूमने के बाद 22 सितम्बर को रेलवे स्टेशन पर गोवा पुलिस ने पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो उसने घटनाक्रम बताया। इस पर गोवा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। समिति ने हनुमाननगर पुलिस को सूचना दी। इस पर हनुमाननगर से एक टीम गोवा गई और किशोर को साथ ले आई। दूसरे किशोर की तलाश की जा रही है।