READ: सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध थानाप्रभारी पाचूराम चौधरी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी ने 108 एम्बुलेंस पर फोन कर बताया कि रायला क्षेत्र के होटल राजदीप में होकर मुसीबत में है। इससे 108 एम्बुलेंस ने रायला पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कमरे में किशोरी घबराई हुई मिली। पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र की रहने वाली है। उसी की दीदी ने उसे घरेलू कामकाज के लिए भीलवाड़ा भेजा था। वे 7 दिसम्बर को भोपाल से भीलवाड़ा पहुंची। यहां उसे राहुल नाम का व्यक्ति ने रिसीव किया। यहां उसे एक मकान में रखा गया। वहां उसके साथ पांच से सात जनों ने दुष्कर्म किया।
Campaign: नियमों की अनदेखी का दूसरा नाम पांसल चौराहा पांच दिन बाद रायला में होटल भेजा इसी किशोरी को राहुल नामक युवक ने गत 11 दिसम्बर को रायला के निकट राजदीप होटल भेज दिया। वहां उसके साथ राजकोट से आए व्यक्ति रूका और दुष्कर्म किया। अगले दिन रवाना हो गया। होटल में 13 दिसम्बर तक रही। शाम को किशोरी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि होटल में ठहरे व्यक्ति ने पहचान पत्र दिया। उस आधार पर पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं राहुल नामक युवक की भी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृतलाल जीनगर कर रहे है।