scriptजॉब के नाम पर भोपाल की किशोरी को भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेला | Teenager forced prostitution in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

जॉब के नाम पर भोपाल की किशोरी को भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेला

भोपाल क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को काम दिलाने के बहाने भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला

भीलवाड़ाDec 14, 2017 / 08:00 pm

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news, Teenager forced prostitution in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को घरेलू काम दिलाने के बहाने भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है।

रायला।

मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र में रहने वाली किशोरी को घरेलू काम दिलाने के बहाने भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसे बाद में रायला के निकट होटल में भेज दिया गया। वहां भी उसके साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने परेशान होकर बुधवार रात 108 एम्बुलेंस पर फोन करके व्यथा बताई। उसके बाद रायला थाना पुलिस होटल पहुंची। वहां उसे किशोरी घबराई हुई हालत में मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को नामजद करने का प्रयास शुरू कर दिया है।
READ: सरकारी स्कूल को पीपीपी मोड पर दिए जाने के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर, तालाबंदी कर जताया विरोध

थानाप्रभारी पाचूराम चौधरी ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी ने 108 एम्बुलेंस पर फोन कर बताया कि रायला क्षेत्र के होटल राजदीप में होकर मुसीबत में है। इससे 108 एम्बुलेंस ने रायला पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां कमरे में किशोरी घबराई हुई मिली। पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र की रहने वाली है। उसी की दीदी ने उसे घरेलू कामकाज के लिए भीलवाड़ा भेजा था। वे 7 दिसम्बर को भोपाल से भीलवाड़ा पहुंची। यहां उसे राहुल नाम का व्यक्ति ने रिसीव किया। यहां उसे एक मकान में रखा गया। वहां उसके साथ पांच से सात जनों ने दुष्कर्म किया।
Campaign: नियमों की अनदेखी का दूसरा नाम पांसल चौराहा

पांच दिन बाद रायला में होटल भेजा

इसी किशोरी को राहुल नामक युवक ने गत 11 दिसम्बर को रायला के निकट राजदीप होटल भेज दिया। वहां उसके साथ राजकोट से आए व्यक्ति रूका और दुष्कर्म किया। अगले दिन रवाना हो गया। होटल में 13 दिसम्बर तक रही। शाम को किशोरी ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया। हालांकि होटल में ठहरे व्यक्ति ने पहचान पत्र दिया। उस आधार पर पुलिस उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वहीं राहुल नामक युवक की भी पहचान के प्रयास किए जा रहे है। पीडि़ता का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच गुलाबपुरा पुलिस उपाधीक्षक अमृतलाल जीनगर कर रहे है।

Hindi News / Bhilwara / जॉब के नाम पर भोपाल की किशोरी को भीलवाड़ा बुलाकर देह व्यापार में धकेला

ट्रेंडिंग वीडियो