READ: घर से 70 हजार रुपए लेकर निकला किशोर गोवा में मिला, दूसरे साथी की तलाश पुलिस के अनुसार पाटिया का खेड़ा निवासी लहरूलाल कुमावत और उसकी पत्नी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर खेत से घर लौट रहे थे। ट्रॉली में इन्द्रा (12) पुत्री लहरूलाल कुमावत और उसकी ममेरी बहन संगीता (10) सवार थी। थला चौराहे पर कोठारी नदी की पुलिया से गुजरते समय सामने से ग्रेनाइट से भरा ट्रोले आया। ट्रोले से बाहर निकल रहा ग्रेनाइट का टुकड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गया। ट्रॉली का हुक्क टूटकर नदी में गिर गया। इससे नदी में चट्टान पर गिरने के बाद दोनों बहनों पर ट्रॉली गिर गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण जाम हो गए।
READ: पति पर हत्या का मामला दर्ज, ससुराल पक्ष पर गुमराह करने का आरोप चालक भाग गया, दूसरों को रोक लिया दुर्घटनाग्रस्त करने वाला चालक ट्रोला लेकर भाग गया जबकि उसी के साथ पीछे ग्रेनाइट से भरकर आ रहे दो ट्रोलों को भीड़ ने रोककर जाम लगा दिया। रायपुर थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर मौके पर पहुंचे। भीड़ बेकाबू हो गई और पुलिस के सामने दो ट्रोलों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
आसपास के थानेदारों को भेजा, लाठियां भांजकर खदेड़ा माहौल खराब होने पर करेड़ा, गंगापुर, कारोही समेत जिला मुख्यालय से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। इस दौरान सहाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह व गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक गोवर्धनलाल भी देर रात मौके पर पहुंचे। भीड़ को खदेड़ा गया और शवों को रायपुर स्थित मोर्चरी में रखवाया।