बीएसएनएल ने मुख्य टावर की सीढि़यों को हटा भी रखा था। फिर भी वह 15 फीट एंगल पर चढ़ गया। पुलिस का मानना है कि उसके साथ दो-तीन युवक गए थे। अकेले उस पर चढऩा सम्भव नहीं था। करीब नौ बजे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। लेकिन युवक के मोबाइल नम्बर नहीं होने से उससे वार्ता नहीं हो सकी। सवा दस बजे करणी सेना कार्यकर्ताओं ने उसके मोबाइल नम्बर दिए। बातचीत के लिए पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया। उसके मामा और भाई वहां पहुंचे। परिजनों से उपेन्द्र की बात करवाई गई।
सड़क पर प्रदर्शन, मेले जैसा माहौल
कार्यालय के बाहर राजपूत समाज के बड़ी संख्या में लोगों के जमा हो जाने और मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन करने से वहां जाम लग गया। वाहनों की लम्बी कतार लग गई। टावर पर चढ़े युवक को देखने के लिए लोगों में कौतूहल रहा। वाहन चालक रूककर टावर की ओर देखते रहे।