scriptराज्यमंत्री की फोटो लगे अवैध होर्डिंग हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अफसर | Officers could not muster courage to remove illegal hoardings with pho | Patrika News
भीलवाड़ा

राज्यमंत्री की फोटो लगे अवैध होर्डिंग हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अफसर

राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के समर्थकों की ओर से शहरभर में प्रचार के लिए लगाए गए अवैध होर्डिंग्स शुक्रवार को भी नहीं हटाए गए। न ही इनको हटाने की अफसरों ने हिम्मत दिखाई। नगर परिषद आयुक्त और अफसर तक दबाव में देखे गए। इससे शहर के चौराहों और गली-मोहल्ले की सुंदरता बिगड़ी हुई रही। लोगों में अवैध होर्डिंग्स को लेकर चर्चा रही।

भीलवाड़ाOct 15, 2022 / 12:43 pm

Akash Mathur

राज्यमंत्री की फोटो लगे अवैध होर्डिंग हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अफसर

राज्यमंत्री की फोटो लगे अवैध होर्डिंग हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अफसर

राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर के समर्थकों की ओर से शहरभर में प्रचार के लिए लगाए गए अवैध होर्डिंग्स शुक्रवार को भी नहीं हटाए गए। न ही इनको हटाने की अफसरों ने हिम्मत दिखाई। नगर परिषद आयुक्त और अफसर तक दबाव में देखे गए। इससे शहर के चौराहों और गली-मोहल्ले की सुंदरता बिगड़ी हुई रही। लोगों में अवैध होर्डिंग्स को लेकर चर्चा रही। लोगों का कहना रहा कि अफसर आखिर इतने दबाव में क्यों हैं।
शहर की सुंदरता का सवाल है और दीपोत्सव नजदीक है। एक तरफ अफसर अभियान चलाकर शहर के गली-मोहल्ले और बाजार को चमकाने में लगे हैं। साफ-सफाई के साथ अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ राज्य मंत्री के समर्थकों की ओर से अवैध रूप से टांगे गए होर्डिंग अफसरों को नजर क्यों नहीं आ रहे। पदयात्रा भी शुक्रवार को शहर से रवाना हो गई, लेकिन रात तक होर्डिंग्स नहीं हटाए गए। जबकि एक सप्ताह पहले से शहर की ऐसी कोई जगह नहीं होगी जहां पदयात्रा के अवैध होर्डिंग्स नहीं लगाए गए। इससे होर्डिंग इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। नगर परिषद को इसे लेकर कार्रवाई का अधिकार है। लेकिन अफसरों ने होर्डिंग्स हटाना दूर कागज तक नहीं चलाया। लोगों का कहना रहा कि अफसर आखिर इतने दबाव में क्यों हैं।
परिषद की टीम लगाकर हटाएंगे
अवैध होर्डिंग हटाने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। यदि ठेकेदार एक-दो दिन में इन्हें नहीं हटाता है तो परिषद की टीम लगाकर हटाए जाएंगे।
-राकेश पाठक, सभापति नगर, परिषद, भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / राज्यमंत्री की फोटो लगे अवैध होर्डिंग हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो