कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में परीक्षा के संबंध में अंतर विभागीय समन्वय के लिए बैठक हुई। परीक्षा नोडल अधिकारी व एडीएम (शहर) प्रतिभा देवठिया ने बताया कि परीक्षा भीलवाड़ा, माण्डल, शाहपुरा, बनेडा, कोटडी व जहाजपुर उपखण्ड मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा 2 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। इसका विषय सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान है।
कलक्टर ने परीक्षा केंद्र, स्ट्रॉग रूम, संग्रहण केंद्र की सुरक्षा पर चर्चा की। स्ट्रॉग रूम के डबल लॉक रूम में संपूर्ण व्यवस्थाएं पुख्ता करने पर जोर दिया। परीक्षा के बाद गोपनीय सामग्री आयोग निर्देशानुसार प्रति पारी उप-समन्वयक के माध्यम से कोषागार में जमा होगी। स्ट्रॉग रूम से परीक्षा केंद्र तक प्रश्न पत्रों के परिवहन पर विचार किया गया। परीक्षा सामग्री सशस्त्र गार्ड के साथ बंद बॉडी के वाहन में प्रति तीन केंद्रों के लिए एक उप समन्वयक की नियुक्ति होगी। कलक्टर ने परिवहन अधिकारी को सुचारू परिवहन व्यवस्था के लिए पाबंद किया। रोडवेज तथा निजी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली की निर्बाध उपलब्धता के लिए भी निर्देशित किया।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति सेंटर संख्या अभ्यर्थी
- भीलवाड़ा 38 11778
- शाहपुरा 06 1771
- जहाजपुर 03 768
- कोटड़ी 3 600
- बनेड़ा 3 600
- मांडल 2 1008
- कुल 55 16,525