scriptBhilwara news: सीबीएसइ परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू | Bhilwara news: CBSE exams will start from February 15 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news: सीबीएसइ परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू

स्टडी, स्ट्रेटजी और स्पीड पर फोकस करें, सफलता तय

भीलवाड़ाJan 22, 2025 / 12:30 pm

Suresh Jain

CBSE exams will begin from February 15

CBSE exams will begin from February 15

Bhilwara news: सीबीएसइ की परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। सीबीएसइ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से होगी। अब परीक्षा में कम दिन बचे हैं इसलिए स्टडी, परीक्षा की स्ट्रेटजी और उत्तर लिखने की स्पीड पर फोकस करना जरूरी है। एक्सपर्ट के अनुसार केवल अब पढ़ाई ही टॉपर नहीं बनाएगी। स्टडी के साथ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। सबसे बड़ी बात है तनाव से बचना। इस रणनीति से टॉपर बन सकते हैं।
बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स

सीबीएसइ में दसवीं के छात्र के पास बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स का विकल्प है। सीबीएसइ की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट गाइडलाइन के तहत तैयारी करें। परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सबसे अहम होगा। बचे हुए समय में सिलेबस या रिवीजन को कैसे मेंनटेन करें यह तय करना जरूरी है। पढ़ाई पर फोकस के साथ ही उत्तर लिखने की रणनीति भी बहुत जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान

स्टडी : स्टूडेंट स्टडी की समीक्षा करें कि किस सब्जेक्ट में कितना सिलेबस अभी बाकी है।

स्ट्रेटजी : कोर्स को बचे दिन के आधार पर बांटें और तैयारी करें। दो प्रश्र पत्रों के बीच ज्यादा गेप है तो उस समय में अन्य विषय पढ़ें। समय पर काम परीक्षा टेंशन से दूर रखेगा।
स्पीड : प्रश्र पत्र की समय सीमा के हिसाब से उत्तर लिखने की स्पीड को जांचें। लिखकर प्रैक्टिस करें। यह तैयारी का सबसे बेहतर तरीका है।

स्पोर्ट्स : परीक्षा के दौरान फिजिकल फिटनेस और मनोरंजन को भी समय दें। रिलैक्स के लिए खेल या दिलचस्पी के काम बहुत जरूरी हैं। इससे फिटनेस तो बनी ही रहेगी टेंशन से भी बचे रहेंगे।
खानपान: खानपान में संयम बरतें। इससे सेहत ठीक रहेगी।

  • 12वीं का टाइम टेबल
  • 15 फरवरी-शारीरिक शिक्षा
  • 21 फरवरी- भौतिक विज्ञान
  • 22 फरवरी-व्यवसाय अध्ययन
  • 24 फरवरी- भूगोल
  • 27 फरवरी-रसायन विज्ञान
  • 08 मार्च- गणित
  • 11 मार्च-अंग्रेजी वैकल्पिक/अंग्रेजी कोर
  • 19 मार्च-अर्थशास्त्र
  • 22 मार्च-राजनीति विज्ञान
  • 25 मार्च-जीव विज्ञान
  • 26 मार्च-अकाउंटेंसी
  • 1 अप्रेल-इतिहास
  • 4 अप्रेल-मनोविज्ञान
  • 10वीं का परीक्षा कार्यक्रम
  • 15 फरवरी-अंग्रेजी
  • 20 फरवरी-विज्ञान
  • 22 फरवरी-फ्रेंच/संस्कृत
  • 25 फरवरी- सामाजिक विज्ञान
  • 28 फरवरी-हिंदी (कोर्स ए/कोर्स बी)
  • 10 मार्च-गणित
  • 18 मार्च- सूचना प्रौद्योगिकी

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: सीबीएसइ परीक्षाएं 15 फरवरी से होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो