scriptCampaign: सीसीटीवी का नहीं डर, राह चलते खींच लेते हैं फोटो | New threat to safety of girl child | Patrika News
भीलवाड़ा

Campaign: सीसीटीवी का नहीं डर, राह चलते खींच लेते हैं फोटो

बालिकाओं की सुरक्षा पर नया खतरा

भीलवाड़ाSep 25, 2017 / 02:56 pm

tej narayan

Patrika campaign, Bhilwara, bhilwara news, New threat to safety of girl child, bhilwara news in hindi, latest hindi news in bhilwara

सीसीटीवी का नहीं डर, राह चलते खींच लेते हैं फोटो

भीलवाड़ा।

प्रशासन शहर में सुरक्षा का जाल मजबूत करने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना कागजों में चल रही है।
योजना के हकीकत में बदलने तक शहर में प्रमुख स्थानों पर भी कैमरों की कमी महसूस की जा रही है। एेसे में कन्या महाविद्यालयों एवं छात्रा स्कूलों के बाहर सुरक्षा का खतरा कायम है। एेसे अधिकतर शैक्षिक संस्थानों ने परिसर के अंदर तो कैमरे लगा रखे है, लेकिन बाहर रोड पर सीसीटीवी कैमरों का अभाव है। एेसे में शिक्षण समाप्ति के बाद बाहर छात्राओं की सुरक्षा खतरे में है।
READ: बेटियों को समझाएं गुड टच, बैड टच

कई राह चलते मनचले छात्राओं को मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते है, लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं होता है। पुलिस के गश्ती वाहन भी कम ही नजर आते है। हाथ में मोबाइल लेकर रोड से गुजर रहे लोग किसका फोटो ले रहे इसका कई बार अहसास भी नहीं होता है। छात्राएं कैमरे में कैद हो जाती एवं अनजाने नम्बर से उनके पास फोटो आता है, तब अहसास इन्हें होता है। कॉलेज व विद्यालय प्रशासन भी अब छात्राओं को जागरूक करने लगा है, लेकिन संस्थान के बाहर सीसीटीवी का अभाव बेटियों की सुरक्षा में बड़ी बाधा साबित हो रहा है।
READ:स्मार्ट जमाने के नए खतरे, अनजाने कैमरों में कैद हो रही हमारी बेटियां

बिना फ्लेश खींच जाते फोटो
आधुनिक मोबाइल में बिना फ्लेश फोटो खींच लेने की सुविधा का भी कई मनचले दुरूपयोग कर रहे है। एेसे में छात्रा समूह या किसी छात्रा विशेष का फोटो खींचा जाता है तो उसे तुरन्त पता भी नहीं चलता। सहशिक्षा वाले कई संस्थानों में मोबाइल पर रोक के बावजूद लाए जाने से भी छात्राओं पर कैमरे का खतरा कायम है।

छात्राएं ये रखे सावधानी
कोई भी अनजान व्यक्ति कैमरेे से फोटो खींच रहा हो तो तुरन्त विरोध दर्ज कराए।
छात्राओं के पास किसी अनजाने व्यक्ति से उनका फोटो मेल या सोशल मीडिया पर मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे।

Hindi News / Bhilwara / Campaign: सीसीटीवी का नहीं डर, राह चलते खींच लेते हैं फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो