READ: बेटियों को समझाएं गुड टच, बैड टच कई राह चलते मनचले छात्राओं को मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते है, लेकिन उनको रोकने वाला कोई नहीं होता है। पुलिस के गश्ती वाहन भी कम ही नजर आते है। हाथ में मोबाइल लेकर रोड से गुजर रहे लोग किसका फोटो ले रहे इसका कई बार अहसास भी नहीं होता है। छात्राएं कैमरे में कैद हो जाती एवं अनजाने नम्बर से उनके पास फोटो आता है, तब अहसास इन्हें होता है। कॉलेज व विद्यालय प्रशासन भी अब छात्राओं को जागरूक करने लगा है, लेकिन संस्थान के बाहर सीसीटीवी का अभाव बेटियों की सुरक्षा में बड़ी बाधा साबित हो रहा है।
READ:स्मार्ट जमाने के नए खतरे, अनजाने कैमरों में कैद हो रही हमारी बेटियां बिना फ्लेश खींच जाते फोटोआधुनिक मोबाइल में बिना फ्लेश फोटो खींच लेने की सुविधा का भी कई मनचले दुरूपयोग कर रहे है। एेसे में छात्रा समूह या किसी छात्रा विशेष का फोटो खींचा जाता है तो उसे तुरन्त पता भी नहीं चलता। सहशिक्षा वाले कई संस्थानों में मोबाइल पर रोक के बावजूद लाए जाने से भी छात्राओं पर कैमरे का खतरा कायम है।
छात्राएं ये रखे सावधानी
कोई भी अनजान व्यक्ति कैमरेे से फोटो खींच रहा हो तो तुरन्त विरोध दर्ज कराए।
छात्राओं के पास किसी अनजाने व्यक्ति से उनका फोटो मेल या सोशल मीडिया पर मिले तो तुरन्त पुलिस को सूचना दे।