माहेश्वरी समाज के किसी भी परिवार में तीसरी पुत्री होने पर प्रदेश सभा की ओर से पचास हजार रुपए की एफडी करवाकर सहयोग दिया जाएगा। यह बात माहेश्वरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक सभा की पहली कार्यसमिति की उदयपुर में आयोजित बैठक में कही। चेचाणी ने कहा कि प्रदेश सभा ने पचास हजार रुपए का सहयोग देने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया। दक्षिण के 9 जिलों में भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद ,चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़,बांसवाड़ा, डूंगरपुर, शाहपुरा व सलूंबर जिले शामिल है।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक में जिले की प्रगति रिपोर्ट व योजना की जानकारी जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री ने प्रस्तुत की। चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड ने चितौड़गढ़ जिला सभा के चुनाव करवाने की अपील की। राधेश्याम सोमानी ने बांगड़ मेडिकल ट्रस्ट से चिकित्सा क्षेत्र में दी जा रही सहायता की जानकारी दी। चेचाणी ने दिसंबर 2024 तक की प्रदेश की योजना के बारे में बताया। प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने प्रदेश स्तर पर परिवार परिवेदना प्रकोष्ठ ,रोजगार प्रकोष्ठ, विवाह प्रकोष्ठ की जानकारी दी। प्रदेश का प्रभारी व भीलवाड़ा जिले का प्रभारी महावीर समदानी को बनाया गया। बैठक का संचालन मंत्री रामगोपाल सोमानी ने किया।