scriptजहाजपुर में महापड़ाव का पहला दिन: प्रशासन को दिया 3 दिन अल्टीमेटम, मौके पर 400 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती | Mahapadav started in Jahazpur | Patrika News
भीलवाड़ा

जहाजपुर में महापड़ाव का पहला दिन: प्रशासन को दिया 3 दिन अल्टीमेटम, मौके पर 400 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती

जहाजपुर में बाजार बंद है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। यहां हिंदू समाज ने बेवाण पर पथराव की घटना को लेकर महापड़ाव शुरू किया है।

भीलवाड़ाOct 01, 2024 / 08:00 pm

Suman Saurabh

Mahapadav started in Jahazpur
जहाजपुर। जलझूलनी एकादशी पर श्री पीतांबर श्याम के बेवाण पर पथराव की घटना को लेकर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित सकल हिंदू समाज ने मंगलवार (1 अक्टूबर) को महापड़ाव शुरू किया है। हजारों की संख्या में लोग जहाजपुर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए हैं। मौेके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है। जहाजपुर में बाजार बंद है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जगह-जगह ट्रैफिक को डायवर्ट करने और रोकने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। धरने पर बैठे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 14 सितंबर को जहाजपुर कस्बे में जुलूस पर पथराव हुआ था। इस मामले में विधायक गोपीचंद मीना के नेतृत्व में तीन दिन तक धरना दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया था। सहमति बनी थी कि 3 दिन में सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब लोगों का कहना है कि आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो अनिश्चितकालीन महापड़ाव होगा और बाजार बंद रखे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जहाजपुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के दौरान पीतांबर श्याम भगवान के बेवाण पर पत्थरबाजी की घटना के बाद हिंदू समाज में नाराजगी बनी हुई है। श्री ठाकुर पीतांबर श्याम संघर्ष समिति व सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन से मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। साथ ही कहा कि प्रशासन ने मांगों को नजरअंदाज किया तो जिले सहित पूरे मेवाड़ क्षेत्र को बंद करने का आह्वान किया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / जहाजपुर में महापड़ाव का पहला दिन: प्रशासन को दिया 3 दिन अल्टीमेटम, मौके पर 400 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती

ट्रेंडिंग वीडियो