scriptCTET 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत इस लिंक पर करें क्लिक | last date for applying CTET examination 2024 direct link to apply | Patrika News
भीलवाड़ा

CTET 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत इस लिंक पर करें क्लिक

CTET 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल है।

भीलवाड़ाApr 02, 2024 / 05:09 pm

Supriya Rani

ctet_exam_2024.jpg

भीलवाड़ा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज 2 अप्रैल है। इस परीक्षा के लिए देशभर में 135 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। इस साल भी विगत परीक्षा की तरह आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस पर उपलब्ध लिंक के जरिए सामान्य जानकारी, स्कैन तस्वीरें और हस्ताक्षर आदि अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करना होगा।

 

बता दें, सीबीएसई हर साल दो बार सीटेट परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर 1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर 2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8 वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस साल परीक्षा प्रदेश में केवल अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही होगी। साथ ही दोनों स्तर के लिए पेपर हिंदी व अंग्रेजी सहित 20 भाषाओं में होगा। सीटेट 2024 में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।

 

 

 

 

– आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

 

– वेबसाइट पर अप्लाई लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक करें।

 

– एक नया लॉगइन विंडो खुलेगा, इसमें सारी जानकारी भरें और एप्लिकेशन को भर दें।

 

– इस फॉर्म को भरकर जमा कर दें। इसका प्रिंट निकलवाकर भी रख लें।

 

 

 

 

 

– आवेदन की अंतिम तिथि- 2 अप्रेल 2024

– परीक्षा तिथि-7 जुलाई 2024

– पेपर 2 का समय- सुबह 9.30 से 12 बजे तक

– पेपर 1 का समय. दोपहर 2 से 4रू30 बजे तक

 

 

यह भी पढ़ें

अब चित्तौड़ में महंगा हुआ मकान-दुकान खरीदना

Hindi News / Bhilwara / CTET 2024 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत इस लिंक पर करें क्लिक

ट्रेंडिंग वीडियो