भीलवाड़ा में अभी तक 432 मिमी बारिश हुई
भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर स्थापित मॉनसून कंट्रोल रूम के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक मॉनसून की 70.2 फीसद बारिश हो चुकी है। भीलवाड़ा जिले में औसत बारिश 616 मिलीमीटर होती है, अभी तक जिले में 432 मिलीमीटर बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, कल 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश
फसलें हुई बर्बाद
इलाके के एक किसान ने बताया कि फसलें बर्बाद हो गई हैं। ट्रैक्टर की जुताई और खाद-बीज का खर्च भी मुश्किल से निकलेगा। काश्तकार को भारी नुकसान हुआ है। अब किसान की आंसू भरी नजर राजस्थान सरकार पर है।
सरकार से मुआवजे की गुहार
एक दूसरे किसान ने बताया कि शुरुआत में बहुत कम बरसात हुई तो मक्का की फसल सूख गई। सिंचाई के सहारे फसलों को बचाया गया। अब बरसात की वजह से एकदम तैयार फसलें बर्बाद हो गई हैं। ऐसे में किसानों की सरकार से मुआवजे की गुहार लगा रहे है।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का अलर्ट, 3 दिन लगातार कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, कोटा से धौलपुर तक हाईअलर्ट