मौत से ठीक पहले फरिश्ता बनकर आई पुलिस, ऐसे बचाई एक युवक की जिंदगी, जानें पूरा मामला
इससे पहले बांसवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में सोमवार को मूसलाधार बरसात हुई। बागीदौरा में छह इंच से अधिक, सज्जनगढ़ में साढ़े पांच इंच और गढ़ी में करीब सवा चार इंच बारिश दर्ज की गई। माही बांध में 20 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई। वहीं सुरवानिया बांध के लबालब होने पर छह गेट दो-दो फीट खोले गए। बांसवाड़ा में रविवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर रातभर बना रहा। वहीं उदयपुर जिले में भी रविवार को रातभर बरसात हुई। उदयपुर (डबोक) में 5 इंच, उदयसागर में 3 इंच, मदार-बागोलिया में 2-2, उदयपुर शहर में पौने दो इंच बरसात दर्ज की गई। एक माह बाद इतनी मात्रा में बरसात हुई है। प्रदेश में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और उमसभरा माहौल रहा। माउंट आबू में नक्की झील सहित क्षेत्र में धुंध छाई रही।
कभी इसकी दहाड़ से कांप जाते थे लोग, आज न चल पा रहा, ना ही देख पा रहा ‘रियाज’
तीन जगह तापमान 40 डिग्री व उससे पार
प्रदेश में एक तरफ मानसूनी बरसात हो रही है। दूसरी तरफ 40 डिग्री से अधिक तापमान भी पहुंच गया है। सोमवार को तीन जगह तापमान 40 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया। फतेहपुर में 40.6 डिग्री, चूरू में 40.5 व बीकानेर में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।