कलक्टर मोदी ने मेजा पंचायत के गाडरी खेड़ा व भादू में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। गाडरीखेड़ा केंद्र में पोषण ट्रेकर एप में डाटा अपडेट नहीं होने पर नारागजी जताई। अंगनबाडी कार्यकर्ता सीता गाडरी को चार्जशीट देने को निर्देशित किया।
भीलवाड़ा जिले की शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर कमर कसे जिला कलक्टर आशीष मोदी प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ अब सरकारी स्कूलों में भी गुरुजी बनने लगे। इसके लिए बकायदा कक्षाओं में वह बच्चों के ज्ञान का परख कर रहे है और स्कूल के गुरुजी की भी बौद्यिक क्षमता की जांच कर रहे है।
भीलवाड़ा•Dec 02, 2022 / 10:44 pm•
Narendra Kumar Verma
भीलवाड़ा में गुरुजी बन गए कलक्टर
Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में गुरुजी बन गए कलक्टर