scriptदिव्यांग किसान के हौसले को सलाम: 26 साल से कृत्रिम पैर पर खेती कर पाल रहा है परिवार | Farming on the Artificial Legs in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

दिव्यांग किसान के हौसले को सलाम: 26 साल से कृत्रिम पैर पर खेती कर पाल रहा है परिवार

जिले में भी ऐसा किसान है जो 26 साल से कृत्रिम पैर के सहारे खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है

भीलवाड़ाDec 20, 2017 / 11:38 am

tej narayan

Bhilwara, bhilwara news , Farming on the Artificial Legs in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले में भी ऐसा किसान है जो 26 साल से कृत्रिम पैर के सहारे खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है।

भीलवाड़ा।

जिले में भी ऐसा किसान है जो 26 साल से कृत्रिम पैर के सहारे खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। यह शख्स है कोटा रोड नईं ईरास के रहने वाले 46 वर्षीय गणपतलाल बलाई । 2 अक्टूबर 1991 को जब गणपतलाल 20 वर्ष के थे, तब जीवन में एेसा तूफान आया जो उन्हें दिव्यांग बना गया। घटना को 26 साल हो चुके लेकिन वह दृश्य आज भी जब उनके मस्तिष्क में घूमता है तो रूह कांप उठती है। हुआ यूं कि सांगानेरी गेट पर साइकिल का पंचर बनवा रहे थे। तभी अचानक सामने से आए बेकाबू ट्रक ने गणपतलाल का बायां पैर कुचल दिया।
READ: चार वाहन टकराए, एक पलटा, दो ढाबे में घुसे

गंभीर दुर्घटना में उनका एक पैर जाता रहा। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी अपना इलाज नहीं कराया। उन्होंने सारा पैसा इलाज में पानी की तरह बहा दिया। आखिरकार उन्हें अपना बायां पैर कटवाना पड़ा। मुआवजा लेने के लिए ट्रक मालिक पर कोर्ट में केस भी किया। लेकिन कुछ समय बाद वकील की मौत हो गई। उसके बाद केस हार गए पर उन्होंने कभी हार नहीं मानी। खेत नहीं होने के बावजूद ईंरास व सुवाणा में ही सिंजारे की खेती कर रहे हैं।
READ: गुजरात व हिमाचल में जीत का भाजपा ने मनाया जश्न

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मिसाल बन
6 बेटियों व एक बेटे के पिता गणपतलाल दिव्यांग होने के बाद भी उन्हें पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हादसे के वक्त उनके 4 बेटियां थी। बेटे की चाह में 2 और बेटियां हो गई। 6 बेटियां होने के बाद उनके एक लड़का हुआ। जो हाल में कक्षा 4 में अध्ययन कर रहा है।
अब सरकारी मदद की है दरकार
गणपत बीपीएल है। 35 किलो गेहूं व 500 रूपए की मासिक विकलांगता पेंशन के अलावा बाकी सरकारी सुविधाओं को तरस रहा है। बेटियों के विवाह के दौरान सरकारी मदद के लिए खूब चक्कर काटे मगर निराश होकर ससुर की मदद से बेटियों का विवाह करवाया।

Hindi News / Bhilwara / दिव्यांग किसान के हौसले को सलाम: 26 साल से कृत्रिम पैर पर खेती कर पाल रहा है परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो