scriptBhilwara news : ट्रम्प की जीत और दीपावली की लिवाली ने गिराए सोना-चांदी के भाव | Bhilwara news: Trump's victory and Diwali buying brought down the prices of gold and silver | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : ट्रम्प की जीत और दीपावली की लिवाली ने गिराए सोना-चांदी के भाव

एक पखवाड़े में सोना 5500 और चांदी 14 हजार टूटी
इस गिरावट के चलते खरीदारी ने पकड़ा जोर

भीलवाड़ाNov 16, 2024 / 11:29 am

Suresh Jain

Trump's victory and Diwali buying brought down the prices of gold and silver

Trump’s victory and Diwali buying brought down the prices of gold and silver

Bhilwara news : धनतेरस व दीपावली से पहले चमकी चांदी व सोना की कीमतें त्योहार की लिवाली कम होते ही औंधे मुंह आ गिरी। 29 अक्टूबर को धनतेरस पर दाम रिकॉर्ड स्तर पर जाने के बाद से लेकर अब भारी गिरावट है। एक पखवाड़े में सोना (24 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 5500 रुपए टूटा तो चांदी प्रति किलो 13 हजार 900 रुपए फिसली है। शहर के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 88,600 रुपए प्रति किलो और सोने के 76,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहे। धनतेरस पर चांदी एक लाख ढाई हजार रुपए प्रति किलो तथा सोना 81,500 रुपए प्रति दस ग्राम था।
सोना-चांदी में गिरावट के पीछे मुख्य कारण अमरीकी चुनाव के नतीजे बताए जा रहे हैं। हालांकि त्योहार खत्म होने जैसे अन्य कारण भी हैं। दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट से सबसे अधिक लाभ नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादी के ग्राहकों को हो रहा है। कई लोग सोना-चांदी के दामों में गिरावट का इंतजार कर रहे थे। सर्राफा व्यवसायी मनीष बहेडि़या ने बताया कि सर्राफा बाजार में अब भी रौनक बनी है। दीपावली के बाद भी लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है।
यह है कारण

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा हुआ। इस कारण सोने में भारी उतार दिखा। त्योहारी सीजन खत्म हुआ, लेकिन शादियों के चलते मांग कम नहीं हुई। उसके बाद भी कीमतों में गिरावट का बड़ा कारण चुनाव माने जा रहे हैं।
अब आगे क्या

12 नवंबर से 4 माह के ब्रेक के बाद शादियां शुरू हुई। नवंबर आखिर व दिसंबर में होने वाली शादियों के ग्राहक भाव टूटने का ही इंतजार कर रहे थे। अब भावों में नरमी आई है तो लोगों का रुझान बढ़ा है। आगामी दिनों में भावों में नरमी रह सकती है। महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव के कारण भी दामों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ट्रम्प की जीत और दीपावली की लिवाली ने गिराए सोना-चांदी के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो