scriptBhilwara news : भीलवाड़ा जिले की 394 पंचायतों में बनेगी पौधशाला | Bhilwara news: Nurseries will be built in 394 panchayats of Bhilwara district | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले की 394 पंचायतों में बनेगी पौधशाला

5-5 हजार पौधे होंगे तैयार

भीलवाड़ाJan 12, 2025 / 11:22 am

Suresh Jain

Nurseries will be built in 394 panchayats of Bhilwara district

Nurseries will be built in 394 panchayats of Bhilwara district

Bhilwara news : प्रदेश की हर पंचायत में पौधशालाएं विकसित की जाएंगी। राज्य सरकार ने अगले पांच साल में प्रदेश में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी कलक्टर को दिशा-निर्देश दिए। प्रदूषण देखते हाईकोर्ट ने भी प्रदेश की हर पंचायत में 100-100 पौधे लगाने को कहा था। इनको लगाने और देखरेख का जिम्मा पंचायतों की होगी। पौधरोपण से गांव हरे-भरे होंगे। हरियालो राजस्थान के तहत यह काम मनरेगा में होगा। जिले की 394 पंचायतों में पौधशालाओं के लिए स्वीकृति दी है।
पंचायत स्तर पर पौधशाला की सुविधा से किसानों को नजदीक में अपने खेत पर लगाने के लिए पौधे उपलब्ध होंगे। ग्रामीणों को घर पर बागवानी के लिए पौधे लेने दूर नर्सरी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सार्वजनिक पार्क, बगीचे व औद्योगिक क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधरोपण के लिए पौधों की कमी नहीं रहेगी। ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी।
पौधशाला निर्माण के लिए हर पंचायत को साढ़े चार लाख रुपए मिलेंगे। हर पौधशाला में औषधीय, फल, छायादार पेड़ आदि प्रजाति के 5 हजार पौधे तैयार किए जाएंगे। बारिश में इन पौधों को पंचायत क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों, नदी, तालाब सहित अन्य स्थानों पर रोपित व ग्रामीणों को वितरित किए जाएंगे। पौधशाला की देखभाल के लिए कर्मचारी रखा जाएगा। जिला परिषद के सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी ने बताया कि हर ग्राम पंचायत समितियों में पौधशाला तैयार की जाएगी। प्रत्येक में 5 हजार पौधे विकसित किए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले की 394 पंचायतों में बनेगी पौधशाला

ट्रेंडिंग वीडियो