scriptBhilwara news : अनुपस्थित रहे छात्र को प्रैक्टिकल मिलेगा अन्य बैच में मौका | Bhilwara news: Students who were absent will get a chance for practical in other batch | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अनुपस्थित रहे छात्र को प्रैक्टिकल मिलेगा अन्य बैच में मौका

सीनियर सैकंडरी कक्षाओं के प्रैक्टिकल शुरू

भीलवाड़ाJan 12, 2025 / 11:29 am

Suresh Jain

Students who are absent will get a chance to do practical in other batch

Students who are absent will get a chance to do practical in other batch

Bhilwara news : आरबीएसई स्कूलों की सीनियर सैकंडरी कक्षाओं के प्रैक्टिकल में उचित कारण के चलते अनुपस्थित रहने वाले छात्र को बोर्ड के उसी सेंटर पर होने वाले प्रैक्टिकल के अन्य बैच में मौका दिया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
इन छात्रों को यह मौका संबंधित सेंटर पर ही होने वाले अगले बैच तक मिलेगा। इसके बाद भी यदि स्टूडेंट उपस्थित नहीं होता है तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। आरबीएसई के प्रैक्टिकल शुरू हुए हैं। पहले दिन कई सेंटर पर प्रैक्टिकल शुरू हुए वहीं अन्य सेंटर्स पर अगले एक माह में इन्हें कराया जाएगा। फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी, होम साइंस, ज्योग्राफी, ड्राइंग, कम्प्यूटर और म्युजिक के प्रैक्टिकल करवाए जाने हैं। परीक्षा के पहले दिन जिले के कई स्कूलों में प्रैक्टिकल शुरू हो गए। शेष स्कूलों में अगले एक माह में प्रैक्टिकल करवा दिए जाएंगे।
8 फरवरी तक चलेंगे प्रैक्टिकल

प्रैक्टिकल आठ फरवरी तक चलेंगे। इस अवधि तक स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार इन्हें आयोजित करवा सकेंगे। किसी स्टूडेंट के अनुपस्थित रहने पर प्राचार्य की अनुमति से एक्सटर्नल एक्जामिनर स्टूडेंट को अन्य बैच में मौका देंगे। किसी भी स्थिति में एक्जामिनर या सेंटर नहीं बदला जाएगा। दूसरा मौका देने पर भी स्टूडेंट प्रेक्टिकल नहीं देगा तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। आरबीएसई की ओर से घोषित टाइम टेबल के अनुसार रेग्यूलर छात्र की परीक्षा 8 फरवरी तक होगी, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 1 से 6 फरवरी का समय तय किया गया है।
एक्जामिनर सेंड करेंगे लॉकेशन

प्रैक्टिकल के दौरान सभी एक्सटर्नल एक्जामिनर एक्जाम के शुरू होने, बीच में और अंत में अपनी लोकेशन सहित लैब और एक्जामिनेशन सेंटर की सेल्फी लेंगे। यह फोटो आरबीएसई को ई-मेल किया जाएगा। जीपीएस मैप के साथ लाइव लोकेशन, समय, दिनांक और स्थान के साथ इसे बोर्ड को भेजा जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अनुपस्थित रहे छात्र को प्रैक्टिकल मिलेगा अन्य बैच में मौका

ट्रेंडिंग वीडियो