scriptBhilwara news : महाकुंभ कल से, भीलवाड़ा से भी बड़ी तादाद में जाएंगे श्रद्धालु | BHILWARA NEWS: Maha Kumbha starts tomorrow, devotees will go in large numbers from Bhilwara too | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : महाकुंभ कल से, भीलवाड़ा से भी बड़ी तादाद में जाएंगे श्रद्धालु

धार्मिक उत्सव महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में

भीलवाड़ाJan 12, 2025 / 11:19 am

Suresh Jain

Maha Kumbh from tomorrow, devotees from Bhilwara will also go in large numbers

Maha Kumbh from tomorrow, devotees from Bhilwara will also go in large numbers

Bhilwara news : देश का सबसे बड़े धार्मिक उत्सव महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू होगा। 26 फरवरी तक कुंभ के लिए भीलवाड़ावासियों ने भी तैयारी शुरू कर दी। कुंभ के लिए समूह में बस-ट्रेनों में बुकिंग कराई गई है। बस-कार टैक्सी में एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है। शहर के लोग बड़ी संख्या में निजी वाहनों से भी कुंभ जाएंगे।
ट्रेवल एजेंट की मानें तो उनके पास रोज 15-20 लोग जानकारी लेने आ रहे हैं। कुंभ मेले की तारीखें तय करने के लिए ज्योतिषीय ग्रह गणनाओं का खास महत्व होता है। ग्रहों की विशेष राशि में स्थिति होने के हिसाब से ही कुंभ बनता है। जब बृहस्पति ग्रह वृष राशि में हों और सूर्य देव मकर राशि में आते हैं, तब तक जब तक सूर्य मकर राशि में रहता है तब कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में संगम तट पर होता है। इसके अलावा जब गुरु मेष राशि में हो, सूर्य चंद्रमा मकर राशि में हो तो तब प्रयागराज में त्रिवेणी संगम तट पर अर्ध कुंभ मेला लगता है।
टूर पैकेज का भी चल रहा दौर

संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रहे शाही कुंभ स्नान के लिए टूर पैकेज भी बनवाए जा रहे हैं। टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़े लोगों के अनुसार मकर संक्रांति महापर्व के शाही कुंभ स्नान एवं अयोध्या के साथ बनारस दर्शन के टूर पैकेज की बुकिंग की जा रही है।
इन तिथियों पर होगा पवित्र स्नान

  • 13 जनवरी: पौष माह की पूर्णिमा
  • 14 जनवरी: पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर
  • 25 जनवरी: षटतिला एकादशी
  • 27 जनवरी: सोम प्रदोष
  • 29 जनवरी: दूसरा शाही स्नान मौनी अमावस्या पर
  • 02 फरवरी: तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी को
  • 04 फरवरी: सूर्यरथ सप्तमी
  • 05 फरवरी: भीष्माष्टमी का स्नान
  • 08 फरवरी: जया एकादशी
  • 09 फरवरी: भीष्म द्वादशी
  • 12 फरवरी: माघ मास की पूर्णिमा
  • 24 फरवरी: विजया एकादशी
  • 26 फरवरी: आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि पर

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : महाकुंभ कल से, भीलवाड़ा से भी बड़ी तादाद में जाएंगे श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो