scriptBhilwara news : टॉप पांच में भीलवाड़ा, राजधानी जयपुर को पछाड़ा | Bhilwara news: Bhilwara in top five, beating capital Jaipur | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : टॉप पांच में भीलवाड़ा, राजधानी जयपुर को पछाड़ा

परीक्षा पर चर्चा: पीएम से संवाद करेंगे छठी से 12वीं के विद्यार्थी

भीलवाड़ाJan 12, 2025 / 11:10 am

Suresh Jain

Bhilwara in top five, beating capital Jaipur

Bhilwara in top five, beating capital Jaipur

Bhilwara news : परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रदेश सहित देश के राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संवाद कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी है। अब तक नामांकन में भीलवाड़ा जिले प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले रेकाॅर्ड पांचवीं पायदान पर है। प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले 90.67 प्रतिशत पंजीयन हुआ। जिले की उपलब्धि 116.17 फीसदी है। प्रदेश में अजमेर जिला 127.87 फीसदी नामांकन के साथ पहले स्थान पर है। जयपुर जिला 66.85 फीसदी रजिस्ट्रेशन के साथ आखिरी पायदान पर है। नामांकन में अजमेर, डूंगरपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर और श्रीगंगानगर आगे हैं।
भीलवाड़ा में 116.17 प्रतिशत पंजीयन

जिले के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक ने बताया कि जिले ने आवंटित लक्ष्य 1,08,775 की तुलना में 1,26,336 का रजिस्ट्रेशन करते हुए 116.17 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। कलक्टर नमित मेहता ने भीलवाड़ा की शैक्षणिक टीम को बधाई दी है। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी सुनीता नानकानी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक होगा। अब विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीबीईओ सुवाणा रामेश्वर जीनगर ने बताया कि पंजीकरण को बढ़ाने के लिए शहर के निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से संपर्क कर रहे हैं।
पंजीयन में प्रदेश के पिछड़े 5 जिले

जिला पंजीयन प्रतिशत

  • जयपुर 66.85
  • अलवर 69.46
  • दौसा 69.73
  • कोटा 75.58
  • झुंझुनूं 76.87
पंजीयन में प्रदेश के टॉप 5 जिले

जिला पंजीयन प्रतिशत

  • अजमेर 127.87
  • डूंगरपुर 127.46
  • जैसलमेर 126.24
  • चितौड़गढ़ 123.04
  • भीलवाड़ा 116.17
फैक्ट फाइल
  • 2,71,938 का नामांकन भीलवाड़ा जिले में छठी से 12वीं में
  • 1,08,775 पंजीयन का मिला है डूगंरपुर
  • 116.17 फीसदी पंजीयन का हुआ है
  • 87 लाख 40 हजार 425 विद्यार्थियों का नामांकन है प्रदेश में
  • 34 लाख 96 हजार 168 विद्यार्थियों का पंजीकरण के लक्ष्य
  • 90.67 प्रतिशत का पंजीयन हुआ है प्रदेश में

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : टॉप पांच में भीलवाड़ा, राजधानी जयपुर को पछाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो