भीलवाड़ा में 116.17 प्रतिशत पंजीयन जिले के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश पारीक ने बताया कि जिले ने आवंटित लक्ष्य 1,08,775 की तुलना में 1,26,336 का रजिस्ट्रेशन करते हुए 116.17 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। कलक्टर नमित मेहता ने भीलवाड़ा की शैक्षणिक टीम को बधाई दी है। जिला कंट्रोल रूम प्रभारी सुनीता नानकानी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक होगा। अब विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी पंजीयन के लिए प्रेरित किया जाएगा। सीबीईओ सुवाणा रामेश्वर जीनगर ने बताया कि पंजीकरण को बढ़ाने के लिए शहर के निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों से संपर्क कर रहे हैं।
पंजीयन में प्रदेश के पिछड़े 5 जिले जिला पंजीयन प्रतिशत
- जयपुर 66.85
- अलवर 69.46
- दौसा 69.73
- कोटा 75.58
- झुंझुनूं 76.87
पंजीयन में प्रदेश के टॉप 5 जिले जिला पंजीयन प्रतिशत
- अजमेर 127.87
- डूंगरपुर 127.46
- जैसलमेर 126.24
- चितौड़गढ़ 123.04
- भीलवाड़ा 116.17
फैक्ट फाइल
- 2,71,938 का नामांकन भीलवाड़ा जिले में छठी से 12वीं में
- 1,08,775 पंजीयन का मिला है डूगंरपुर
- 116.17 फीसदी पंजीयन का हुआ है
- 87 लाख 40 हजार 425 विद्यार्थियों का नामांकन है प्रदेश में
- 34 लाख 96 हजार 168 विद्यार्थियों का पंजीकरण के लक्ष्य
- 90.67 प्रतिशत का पंजीयन हुआ है प्रदेश में