ऑटोमोबाइल व्यापारियों के अनुसार सावों को लेकर वाहनों की अच्छी खरीदारी हो रही है। इसको देखते हुए आगामी 2 दिन में जिले में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री अच्छी होने का अनुमान है। विभिन्न कंपनियों की ओर से वाहन की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
सावों के सामान का पैकेज सावों को लेकर बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, प्रेस, पंखा व सिलाई मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ चूल्हा व बर्तन सहित अन्य शादी के सामान का पूरा पैकेज दिया जा रहा है। उसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की ओर से काफी पंसद किया जा रहा है। सावों के कारण दीपावली के बाद भी वस्त्रों की खरीदारी का बूम बना है।
ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्नमल संचेती ने बताया कि सावों को लेकर आभूषणों की अच्छी खरीदारी हो रही है। इससे दीपावली के बाद भी त्योहार जैसा माहौल बना है। भीलवाड़ा में मेकिंग चार्ज कम होने के कारण बाहर से भी लोग सावों के लिए जेवर खरीदने के लिए भीलवाड़ा आ रहे हैं। ऐसे भी अब सोना व चांदी के दामों लगातार गिरावट हो रही है। इसके चलते भी सोने-चांदी की खरीद हो रही है।
सामूहिक विवाह की तैयारी 12 नवंबर को होने वाले तुलसी विवाह व विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर भी बाजारों में अच्छी रौनक बनी हुई है।