scriptBhilwara news : खनिज मिनरल से तैयार आर्ट से सवरने लगे आलीशान मकान | Bhilwara news: Luxurious houses started getting decorated with art prepared from minerals | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : खनिज मिनरल से तैयार आर्ट से सवरने लगे आलीशान मकान

विभिन्न कलाकृति से ड्राइंग रूम को सजाने लगे, इस आर्ट की पहली बार लगी प्रदर्शनी

भीलवाड़ाNov 09, 2024 / 10:56 am

Suresh Jain

Luxurious houses started getting decorated with art made from mineral

Luxurious houses started getting decorated with art made from mineral

Bhilwara news : भीलवाड़ा वस्त्रनगरी के साथ-साथ खनिज नगरी के नाम से भी जाना जाता है। राजस्थान में सबसे अधिक मिनरल यहां निकलते है। इन मिनरल को विभिन्न तरह की आकृति देकर इनकी आर्ट तैयार किए जा रहे है। इनकी मांग अब भीलवाड़ा में ही नहीं देश-विदेश में होने लगी है। दिल्ली के मंडपम संग्रहालय से भी इसकी मांग आई है। इन आर्ट के माध्यम से आलीशान मकान व मकान के ड्राइंग रूम को सजाने व संवारने के काम में लेने लगे है। जहाजपुर क्षेत्र से रॉजी क्वाटर्स, गंगापुर के ग्रीन क्वाटर्स तथा सिलिका मिनरल के मिश्रण से तैयार आर्टिकल को देखकर हर कोई उसे अपने घर में सजाने को तैयार हो जाता है। यह आर्ट भीलवाड़ा निवासी असीस सोनी व निश्चलजीत सोनी तैयार कर रहे है। निश्चलजीत की ओर से मिनरल आर्ट से तैयार सजावटी मिनरल की प्रदर्शनी शुक्रवार को एक होटल में हुए राइजिंग राजस्थान के तहत हुए इंवेस्टर मीट में प्रदर्शनी में लगाई थी। प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री मंजू बाधमार व कलक्टर नमित मेहता ने अवलोकन किया। सोनी ने बताया कि इस तरह की आर्ट दिल्ली में भारत मंडपम एवं राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय एवं हस्तकला अकादमी में लगा रखी है। सोनी ने बताया कि इन आर्ट की विशेषता यह है कि इसमें किसी तरह के आर्टिफिशल रंग या केमिकल का उपयोग नहीं होता। पत्थरों की प्राकृतिक रंग एवं आकार को नियोजित तरीके से कलाकृति बनाई जाती है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खनिज मिनरल से तैयार आर्ट से सवरने लगे आलीशान मकान

ट्रेंडिंग वीडियो