scriptBhilwara news : बिना अनुमति के चल रहे उद्योग जल्द पंजीयन कराएं, नहीं तो होगी कार्रवाई | Bhilwara news: Industries running without permission should get registered soon, otherwise action will be taken | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बिना अनुमति के चल रहे उद्योग जल्द पंजीयन कराएं, नहीं तो होगी कार्रवाई

औद्योगिक संगठनों के साथ मंडल अधिकारियों की बैठक

भीलवाड़ाDec 08, 2024 / 11:22 am

Suresh Jain

Industries running without permission should get registered soon, otherwise action will be taken

Industries running without permission should get registered soon, otherwise action will be taken

Bhilwara news : राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से बिना अनुमति के संचालित उद्योगों में संचालन अनुमति देने के लिए विशेष छूट योजना जारी की है। इसे लेकर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कार्यशाला क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें मंडल के अधीक्षण वैज्ञानिक अधिकारी महेश सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
धनेटवाल ने बताया कि कार्यशाला में भीलवाड़ा जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें सिन्थेटिक्स विविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेड़ीवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष शंभुप्रसाद काबरा, चिमनी ईंट भट्टा एसोसिएशन के प्रतिनिधि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। उन्होंने मंडल की विशेष छूट योजना के लाभों के बारे में बताया। आह्वान किया कि इसका अधिकाधिक उद्योग लाभ उठाएं। पेड़ीवाल ने संगठन में पंजीकृत इकाइयों कि सूची मंडल के साथ साझा की तथा आश्वाशन दिया कि जो इकाई मंडल के बिना अनुमति के चल रही है तो उनका पंजीयन करवाया जाएगा। ईंट भट्टे भी बिना अनुमति के संचालित हो रहे है।
धनेटवाल ने कहा कि अवैध रूप से चल रहे ईंट भट्टों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले जितने भी भट्टे बिना अनुमति के संचालित है उन सभी को सम्मति के दायरे में लिया जाए। इसके लिए मंडल की ओर से संगठन स्तर पर कैंप लगाया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से चिकित्सीय इकाइयों के समक्ष आने वाली परेशानी पर चर्चा की। मंडल की ओर से एक दिसंबर से 29 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बिना अनुमति के चल रहे उद्योग जल्द पंजीयन कराएं, नहीं तो होगी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो