scriptBhilwara news : गार्गी प्रोत्साहन योजना: छात्राओं से 30 नवंबर तक मांगे आवेदन | Bhilwara news: Gargi Incentive Scheme: Applications sought from girl students till November 30 | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : गार्गी प्रोत्साहन योजना: छात्राओं से 30 नवंबर तक मांगे आवेदन

नियमित अध्ययनरत हैं पात्रता, शिक्षा विभाग करेगा कार्रवाई

भीलवाड़ाNov 09, 2024 / 10:49 am

Suresh Jain

Gargi Incentive Scheme: Applications sought from girl students till November 30

Gargi Incentive Scheme: Applications sought from girl students till November 30

Bhilwara news : बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर की ओर से गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए 30 नवंबर तक अंतिम तिथि है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक योगेश पारीक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 10 परीक्षा 2024 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 11 में नियमित अध्ययनरत हैं। वह गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त के लिए तथा माध्यमिक- प्रवेशिका परीक्षा 2023 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के माध्यमिक परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षा 12 में नियमित अध्ययनरत है।
ये है जरूरी

ऐसी बालिकाएं द्वितीय किस्त के लिए एवं कक्षा 12 परीक्षा 2024 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं की ओर से बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब तक जिन पात्र बालिकाओं ने शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वो बालिकाएं 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है।
ऐसे करें दर्ज

योजना के तहत जिले की राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र बालिकाएं अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन करें। गार्गी पुरस्कार की प्रथम व द्वितीय किस्त के तहत बालिकाओं को तीन-तीन हजार तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 5000 की राशि उनके खाते में सीधे ही स्थानांतरित की जाएगी। बालिका की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंक तालिका एवं परिवार जन आधार कार्ड में दर्ज डाटा (बालिका का नाम, माता व पिता का नाम, जन्म दिनांक और जेंडर) एक जैसा होने पर ही आवेदन फाइनल सबमिट होगा। बालिकाएं आवेदन की हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : गार्गी प्रोत्साहन योजना: छात्राओं से 30 नवंबर तक मांगे आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो