scriptbhilwara news : सड़क पर दिखाया खेल, मेले से दिया स्वच्छता का संदेश | Bhilwara News: Game shown on the road, message of cleanliness given from the fair | Patrika News
भीलवाड़ा

bhilwara news : सड़क पर दिखाया खेल, मेले से दिया स्वच्छता का संदेश

पांच दिवसीय हरित संगम मेले का वन मंत्री ने किया उद्घाटन

भीलवाड़ाJan 11, 2025 / 11:19 am

Suresh Jain

Games shown on the road, message of cleanliness given from the fair

Games shown on the road, message of cleanliness given from the fair

bhilwara news : अपना संस्थान व नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकूट धाम में हरित संगम मेले का उद्घाटन वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने किया। उन्होंने श्रीराम की मूर्ति पर पुष्प अर्पित व तुलसी को जल अर्पण किया। मंत्री ने राजेन्द्र मार्ग स्कूल में खेल की रेल को झंडी दिखाई। इसका नेतृत्व पैरालंपिक में पदक विजेता देवेंद्र झाझडि़या ने किया। नगर निगम महापौर राकेश पाठक, कलक्टर नमित मेहता, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी व अंकुर बोरदिया आदि उपस्थित थे।
खेल की रेल में खिलाडि़यों अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे। इस दौरान 4 घोष कदमताल कर रहे थे। बैंड ने मन मोह लिया। इस रैली में 11 बैलगाड़ियां, 3 घोड़े, एक कच्छी घोड़ी आकर्षण का केंद्र थी। इसमें भेरूलाल गुर्जर का सहयोग रहा। खेल की रेल में 22 खेलों के खिलाड़ी शामिल हुए। इसमें क्रीड़ा भारती के राजेंद्र काबरा, रोशन देवपुरा, गोविंद स्वरूप पाठक, विश्वजीतसिंह का योगदान रहा। वन मंत्री शर्मा खुली जीप में सवार होकर स्टेशन तक पहुंचे। रेल वापस चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न हुई। यहां पारितोषिक वितरण हुआ।
स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता का संदेश देने राउमावि सुभाष नगर, राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन के विद्यार्थियों ने शहर के मुख्य मार्गों से साइकिल रैली निकाली। ये चित्रकूट धाम पहुंची। प्रभारी अरुण मुछाल, प्रधानाचार्या उर्मिला जोशी, प्रदीप सांखला साथ थे।
सुई में पिरोया धागा

मेले में मांडणा प्रतियोगिता में सुमित गुर्जर प्रथम, यशस्वी बाहेती द्वितीय, चेयर रेस में ज्योति खंडेलवाल प्रथम, नमिता खंडेलवाल द्वितीय, प्रीति खंडेलवाल तृतीय रही। सुई धागा में युवक वर्ग में अभिषेक खटीक प्रथम, हर्षित साई द्वितीय एवं महिला वर्ग में दीपाली नकवाल प्रथम व खुशाली नकवाल द्वितीय रही।
योग, हवन एवं यज्ञ

इससे पहले प्रभात फेरी निकाली गई। आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से योग हुआ। आर्य समाज एवं गायत्री परिवार की सहभागिता से हवन एवं विश्नोई समाज की सहभागिता से यज्ञ हुआ। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने प्रस्तुतियां दी। फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी ने लघु नाटिका पेश की।
योगिक खेती प्रदर्शनी

मेले में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की ओर से सात्विक योगिक खेती की प्रदर्शनी लगाई। भौतिक (प्रकृति) तथा पराभौतिक (आध्यात्मिक) ऊर्जा के समन्वय से पारंपरिक विधि से खेती की जाती है। प्रदर्शनी में कृषकों के अनुभव दर्शाते हुए अनेक चित्र बनाए गए।
मेले की खास बात

-मंत्री ने पूर्व सांसद सुभाष बहेडि़या को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से सम्बोधित किया।

– हमीरगढ़ इको पार्क में कथित अव्यवस्था को लेकर दयाराम दिव्य ने डीएफओ पर आरोप लगाए। हटाने की मांग की।
-फ्लावर शो में मंत्री ने मयूर के साथ फोटो खिंचवाया। प्लास्टिक कचरा रीसाइकिल मशीन को सराहा।

-मेले में स्टॉल के नाम अयोध्या नगरी के आधार पर रखे गए हैं।

आज के कार्यक्रम
सुबह प्रभात फेरी, योग, काढ़ा व अंकुरित नाश्ता वितरण, हवन, यज्ञ, चिकित्सा जांच शिविर, सुबह 10.30 बजे स्वच्छता एवं पर्यावरण साइकिल रैली सेमुमा गर्ल्स स्कूल से। एक बजे से मेहंदी व चित्रकला, 3 बजे इनडोर ट्रेजर हंट, शाम 5.30 बजे संकटमोचन मंदिर से महंत बाबूगिरी के सानिध्य में बाल हनुमान की शोभायात्रा चित्रकूट धाम में निकाली जाएगी। शाम 6 बजे एक दिया भगवान श्रीराम का एवं श्रीराम महाआरती, 7 बजे से एक शाम राम के नाम।

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : सड़क पर दिखाया खेल, मेले से दिया स्वच्छता का संदेश

ट्रेंडिंग वीडियो