मंत्री ने कहा कि विभाग अवैध खनन के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाते हैं। अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी पेड़ों की अवैध कटाई और वन्यजीवों का शिकार होता है, वहां सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
सचिन पर पलटवार एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सरकार कंफ्यूज सबंधी बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं पायलट से यही पूछना चाहता हूं कि एसआई भर्ती घोटाला गहलोत सरकार में हुआ था। पायलट ने तब जांच की मांग भी उठाई थी, लेकिन क्यों नहीं मानी गई? पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री छात्र हित में उचित निर्णय लेंगे। इससे पहले शर्मा ने चित्रकूट धाम में नगर निगम और अपना संस्थान के पांच दिवसीय हरित संगम मेले का उद्घाटन किया। मेले का निरीक्षण किया। राजेन्द्र मार्ग स्कूल से खिलाड़ियों की खेल की रेल रैली को हरी झंडी दिखाई।