scriptBhilwara news : वन क्षेत्र में अवैध खनन बर्दास्त नहीं होगा-शर्मा | Bhilwara news: Illegal mining in forest area will not be tolerated- Sharma | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : वन क्षेत्र में अवैध खनन बर्दास्त नहीं होगा-शर्मा

वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से बातचीत

भीलवाड़ाJan 11, 2025 / 11:05 am

Suresh Jain

Illegal mining in forest area will not be tolerated- Sharma

Illegal mining in forest area will not be tolerated- Sharma

Bhilwara news : वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छता सर्वे चल रहा है। प्रदेश इसमें अव्वल रहे, इसके लिए हर जिले में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर भीलवाड़ा में पर्यावरण को बढ़ावा देने को अपना संस्थान व नगर निगम की ओर से हरित मेला लगाया गया है। शर्मा शुक्रवार को मेले के उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। एसआई भर्ती पर शर्मा बोले-जिन्होंने छलकपट किया, उनको सजा मिलनी चाहिए। मेहनत करने वाले बच्चों को रिवॉर्ड मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सारगर्भित निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि विभाग अवैध खनन के विरुद्ध समय-समय पर अभियान चलाते हैं। अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां भी पेड़ों की अवैध कटाई और वन्यजीवों का शिकार होता है, वहां सख्ती से रोक लगाई जाएगी।
सचिन पर पलटवार

एसआई भर्ती को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सरकार कंफ्यूज सबंधी बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं पायलट से यही पूछना चाहता हूं कि एसआई भर्ती घोटाला गहलोत सरकार में हुआ था। पायलट ने तब जांच की मांग भी उठाई थी, लेकिन क्यों नहीं मानी गई? पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री छात्र हित में उचित निर्णय लेंगे। इससे पहले शर्मा ने चित्रकूट धाम में नगर निगम और अपना संस्थान के पांच दिवसीय हरित संगम मेले का उद्घाटन किया। मेले का निरीक्षण किया। राजेन्द्र मार्ग स्कूल से खिलाड़ियों की खेल की रेल रैली को हरी झंडी दिखाई।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : वन क्षेत्र में अवैध खनन बर्दास्त नहीं होगा-शर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो