scriptBhilwara news : शिक्षकों के 3940 पद खाली, 17 ब्लॉक सीबीईओ में से 12 खाली | Bhilwara news: 3940 teacher posts are vacant, 12 out of 17 block CBEOs are vacant | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : शिक्षकों के 3940 पद खाली, 17 ब्लॉक सीबीईओ में से 12 खाली

कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई

भीलवाड़ाJan 11, 2025 / 11:33 am

Suresh Jain

कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई

कैसे होगी बच्चों की पढ़ाई

Bhilwara news : सरकारी योजनाओं में अहम भागीदारी निभाने वाले शिक्षा विभाग के कार्मिक व अध्यापक तबादलों का दो साल से इंतजार कर रहे हैं। सरकार ने 1 से 10 जनवरी तक तबादलों से रोक हटाई, लेकिन शिक्षा विभाग को इससे अलग रखा है। स्कूलों में प्रिंसिपल से लेकर शिक्षकों के पद बड़ी तादाद में खाली हैं। ऐसे में छात्रों का भविष्य कैसे सुधरेगा। स्कूलों में शिक्षक नहीं है, प्रिंसिपल के पद लंबे समय से रिक्त हैं। विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम तक पूरे नहीं हो रहे हैं। ऐसे में कैसे कोर्स पूरा होगा और परीक्षाओं के परिणाम कैसे सुधरेगा।
भीलवाड़ा जिले में 13 ब्लॉक है। चार पद मुख्यालय पर हैं। इस तरह कुल 17 पद स्वीकृत है। इनमें केवल चार पद भरे हुए हैं। 12 पद अधिकारियों के रिक्त पड़े हैं। रिक्त पड़े ब्लॉक में मांडलगढ़, बनेड़ा, जहाजपुर, शाहपुरा, बिजोलिया, सहाडा, मांडल व कोटडी शामिल है।
यह पद भी रिक्त

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, अति. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक तथा डाइट शाहपुर में प्रिंसिपल का पद रिक्त हैं। एडीपीसी समग्र शिक्षा का पद भी इस माह में रिक्त होने वाला है।
भीलवाड़ा की स्थिति

  • प्रिंसिपल -253
  • वाइस प्रिंसिपल-298
  • स्कूल व्याख्याता-597
  • वरिष्ठ शिक्षक-1349
  • कुल रिक्त पद -3940

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : शिक्षकों के 3940 पद खाली, 17 ब्लॉक सीबीईओ में से 12 खाली

ट्रेंडिंग वीडियो