सिन्धुनगर स्कूल में दो साल पुरानी 380 साइकिलों में जंग लग गया। कई साइकिलों की चैन पर जंग लगा था। कुछ के टायर खराब हो गए थे। लेकिन फिर भी पुरानी साइकिलों को हर स्कूल में पहुंचाया जा रहा है। एक टीचर ने कहा कि अगर इनका वितरण नहीं करेंगे तो और खराब हो जाएगी। मालूम हो कुल 1673 साइकिले बांटी जानी है। इसमें 1289 नई व 384 पुरानी हैं।
समय पर नहीं मिल रहा फायदा सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन अधिकतर योजनाओं का फायदा बेटियों को समय पर नहीं मिल पाता। ऐसा ही कुछ सरकार की ओर से शिक्षा विभाग में चलाई जा रही निशुल्क साइकिल वितरण योजना का हो रहा है। सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं पास होने वाली बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना वर्ष 2011 में शुरू की गई थी।
यह योजना दूरदराज के क्षेत्रों में बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई थी। इतना ही नहीं जब भी प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ, उसके साथ ही पात्र बेटियों को दी जाने वाली निशुल्क साइकिलों का रंग भी कभी काला तो कभी भगवा बदलता रहा है। सरकार की यह योजना बेटियों के लिए समय पर सहारा नहीं बन पाई है।
दो साल नहीं मिली थी साइकिलें राज्य में नवंबर 2021 में मुक्त साइकिल बांटी गई थी। इसके बाद दो साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली पात्र बालिकाओं को साइकिलों का इंतजार करना पड़ा था। उसके बाद अब साइकिलों का वितरण किया जा रहा है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा शिविरा पंचांग के अनुसार 12 दिसंबर से शुरू होने को हैं, लेकिन अभी तक बेटियों को साइकिल का वितरण शुरू नहीं हो पाया है।
इन स्कूलों को मिलेगी साइकिलें
- 210 रा.बा.उ.मा.विद्यालय गुलमण्डी
- 27 मगारावि मोहम्मदी कॉलोनी
- 9 मगारावि धानमण्डी
- 26 मगारावि हरणीकला
- 29 मगारावि लेबर कॉलोनी
- 38 राबाउमावि भोपालगंज
- 17 राउमावि प्रतापनगर
- 37 मगारावि मालीखेड़ा
- 62 राबाउमावि गांधीनगर
- 102 राउमावि सुभाषनगर
- 29 मगारावि पुलिसलाईन
- 31 राबाउमावि कल्किपुरा
- 6 राउमावि सांगानेर
- 90 मगारावि सांगानेर
- 522 सेमुमाराबाउमावि
- 210 राबाउमावि बापूनगर
- 34 मगारावि किशनावतों की खेड़ी
- 13 राउमावि बिलियाखुर्द
- 73 मगारावि पुर
- 108 राबाउमावि नागौरी मौहल्ला पुर