दो जिलों की फेर में किसान शाहपुरा जिले में जहाजपुर को शामिल किया गया है। किसानों का आरोप है कि कई योजनाएं जिले में शामिल होने से पूर्व की स्वीकृत है। उन योजनाओं का भुगतान ना तो भीलवाड़ा से मिल रहा है और ना ही शाहपुरा से मिल रहा है। योजनाओं के अनुदान की राशि के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। विभाग का कहना है कि पिछले साल 18 किसानों को फॉर्मपौंड की स्वीकृति जारी की थी। उनका 12 लाख रुपए अनुदान इस साल तक भी नहीं मिला है। इस साल सरकार ने भीलवाड़ा जिले को 106 फॉर्मपौंड का लक्ष्य दिया गया है। अभी तक इसकी वित्तीय स्वीकृति भी सरकार से नहीं मिली है।
बजट नहीं मिला बजट राशि के अभाव में किसानों को फॉर्मपौंड सहित अन्य योजनाओं की अनुदान राशि नहीं मिल पा रही है। बजट के लिए आवेदन कर रखा है। बजट मिलते ही किसानों को अनुदान राशि उनके खाते में स्वीकृत की जाएगी।
जीएल कुमावत, संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) कृषि विभाग