scriptBhilwara news : अर्जी लेकर देशभर से आएं, पर्चे में होगी मन की थाह | Bhilwara news: Come from all over the country with your application, your mind will be revealed in the slip | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : अर्जी लेकर देशभर से आएं, पर्चे में होगी मन की थाह

भीलवाड़ा बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लगाया दिव्य दरबार

भीलवाड़ाNov 08, 2024 / 09:43 am

Suresh Jain

Come from all over the country with your application, your mind will be revealed in the leaflet

Come from all over the country with your application, your mind will be revealed in the leaflet

Bhilwara news : बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार शुक्रवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक लगेगा। इसमें देश भर से लोग अर्जियां लेकर पहुंचेंगे। लोग शास्त्री को समस्याएं सुनाते और बताते हैं। जिनकी अर्जी स्वीकार होती है, वे उसका नाम लेकर बुलाते हैं। अर्जीदाता पांडाल में सबसे आगे या पीछे हो सकता है। संभव हो कि कहीं घूम रहा हो, लेकिन अर्जी स्वीकार होने पर शास्त्री उसे मंच पर बुलाते हैं। शास्त्री बिना उससे पूछे उसके सवाल पर्चे पर पहले ही लिख लेते हैं। फिर उससे प्रश्न व समस्या पूछते हैं, जो पहले ही पर्चे पर लिखी होती है। यह लोगों को अचरज में डालता है। कई लोगों ने मंच के सामने लाल कपड़े में नारियल बांधकर लटकाए हैं। कई ने नारियल रखने के बाद Òॐ बगेश्वराय नमःÓ का जाप किया। शास्त्री का कहना है कि घर पर लाल कपड़े में नारियल बांधकर अपने घर के पवित्र स्थान पर रखें और हनुमानजी महाराज के सामने बैठकर अर्जी के लिए प्रार्थना करें।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अर्जी लेकर देशभर से आएं, पर्चे में होगी मन की थाह

ट्रेंडिंग वीडियो