दरअसल भीलवाड़ा जिले में हनुमान कथा का आज तीसरा दिन है। इस दौरान हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में गुरुवार को शास्त्री मीडिया से रूबरू हुए। उन्होनें कहा कि हम सनातन और हिंदू को जगाने में लगे हुए हैं । उन्होनें सनातन बोर्ड के गठन को लेकर भी कहा कि बोर्ड का गठन होना चाहिए। साथ ही देशभर में जमीनें हड़प रहे वक्फ बोर्ड बंद होने चाहिए। इस दौरान उन्होनें लव जिहाद के मुद्दे पर भी बात की।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को धीरेन्द्र शास्त्री चार्टर प्लेन से भीलवाड़ा पहुंचे थे। उसके बाद वे कार से कथा स्थल तक आए। वहां पर कथा और पूजा पाठ शुरू किया गया। इस दौरान कई बड़े विषयों पर उन्होनें अपना पक्ष भी रखा। आज तीसरे दिन की हनुमान कथा से पहले वे राजसमंद जिले में श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना की। साथ ही मंदिर प्रबंधन का आशीर्वाद लिया।