scriptअमृतम् जलम् अभियान: चमके घाट, उमड़े शहरवासी | Amritam jalam campaign in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

अमृतम् जलम् अभियान: चमके घाट, उमड़े शहरवासी

अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को सुबह मानसरोवर झील की रपट एवं पानी की आव की सफाई की गई।

भीलवाड़ाJun 09, 2019 / 03:47 pm

Durgeshwari

Amritam jalam campaign in bhilwara

Amritam jalam campaign in bhilwara


भीलवाड़ा।
अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को सुबह मानसरोवर झील की रपट एवं पानी की आव की सफाई की गई। इसमें शहर के विभिन्न संगठनों के लोगों ने भाग लिया। कुछ ही देर में झील चमक उठी। शहर के साथ ही जिले में विभिन्न जगहों पर अभियान के तहत तालाब, पोखर, बावड़ियों की सफाई की गई। अभियान में बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाएं भी शामिल हुई।

शाहपुरा अमृतम् जलम् अभियान के तहत रविवार को युवाओं ने नगर पालिका सफाई कर्मियों की मदद से कस्बे के सिंधी घाट, रावला घाट, बिजासन माता आदि घाटों की साफ सफाई की। सीढ़ियों पर तथा घाटों के पानी के आसपास जमा गंदगी को साफ किया। देखते ही देखते सभी घाट स्वच्छ व निर्मल नजर आने लगे।

इस मौके पर पालिका जमादार पुष्पेन्द्र, कालू हरिजन, कुशल, रोहित, निर्मल, रघुनंदन, मोहित, राकेश, जगदीश, पवन, कमल आदि युवाओं ने श्रमदान किया। बिजासन माता घाट की सफाई के दौरान मौके पर पहुंचे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पीएल जाट से उपस्थित लोगों ने घाट की मरम्मत करवानें की मांग की। अधिकारी जाट ने मरम्मत करवाने का भरोसा दिलाया। महिला घाट की साफ सफाई को देखकर महिलाओं तथा पालिका ईओ जाट ने पत्रिका के इस अभियान की प्रंशसा की।

Hindi News / Bhilwara / अमृतम् जलम् अभियान: चमके घाट, उमड़े शहरवासी

ट्रेंडिंग वीडियो